नई दिल्ली: 15 अगस्त से पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी मिली है। सेल ने 12 पिस्टल और 12 कारतूस के साथ इंटरस्टेट गन रनिंग रैकेट चलाने वाले धूव्र उर्फ पप्पी को गिरफ्तार किया है। बरामद पिस्टल में 10 सेमीऑटोमेटिक, 2 सिंगल शॉट पिस्टल हैं। आरोपी पिछले तीन सालों से दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, व पश्चिमी यूपी में हथियारों की तस्करी में लिप्त है। वह पंजाब के गैंस्टरों को हथियार सप्लाई करता था।
आरोपी धौलपुर राजस्थान का रहने वाला है। उसे 2 अगस्त को दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर आली गांव के पास से पकड़ा गया। पप्पी खरगोन, मध्य प्रदेश के सप्लायरों से हथियार लेकर दिल्ली समेत आसपास के राज्यों में सप्लाई करता था। उस पर राजस्थान व यूपी में डकैती के चार मुकदमें समेत एक आर्म्स ट्रैफिकिंग का केस है।
3 हजार में पिस्टल
पप्पी पहले केवल राजस्थान में हथियार तस्करी करता था। पिछले तीन साल में धीरे-धीरे उसने पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, यूपी समेत आसपास के राज्यों में अपना नेटवर्क खड़ा किया। वह अब तक 400 से अधिक पिस्टल सप्लाई कर चुका। वह पंजाब के गैंगस्टरों को पिस्टल सप्लाई करता था। वह मध्य प्रदेश से 10 हजार में सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल और 3 हजार में सिंगल शॉट पिस्टल खरीदता और आगे इसे इन्हें 25 हजार व 6 हजार रुपए में बेचता था।
50 लाख का माल
पप्पी पहले भी पांच बार गिरफ्तार हो चुका है। उसने खाद्य तेल से लदे ट्रक को चालक व सहायिका को अगवा कर लूटा था। उसमें करीब 50 लाख का माल था। वर्ष 2019 में उसने बंदूक की नोक पर आगरा, यूपी में लूटपाट की। राजस्थान और यूपी में नकदी और आभूषण लूट को अंजाम दिया।