नोएडा/मेरठः उत्तर प्रदेश के नोएडा में ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में महिला के साथ बदसलूकी और मारपीट करने वाला कथित नेता श्रीकांत त्यागी को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि नोएडा पुलिस ने श्रीकांत के खिलाफ 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
श्रीकांत ने सोमवार को सूरजपुर कोर्ट में अपने सरेंडर की अर्जी लगाई थी। कोर्ट ने इस अर्जी पर 10 अगस्त को सुनवाई तय की थी। वहीं मंगलवार तड़के नोएडा पुलिस ने श्रीकांत की पत्नी को दूसरी बार हिरासत में लिया था। अभी श्रीकांत की गिरफ्तारी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। सूत्रों के मुताबिक नोएडा पुलिस श्रीकांत को नोएडा लेकर आ रही है।