रूस और यूक्रेन में गहमागहमी जारी है. रूस ने सोमवार को ये आरोप लगाया था कि यूक्रेन ने मॉस्को में मौजूद राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतीन के घर को निशाना बनाया था. रूस ने कहा कि पुतिन के घर पर 91 ड्रोनों से हमला किया गया था. लेकिन अब इस मामले में नया ट्विस्ट आया है. अमेरिका की CIA रिपोर्ट ने इस दावे को गलत ठहराया है. अमेरिका ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यूक्रेन ने राष्ट्रपति पुतिन के घर पर ड्रोन अटैक की कोशिश नहीं की. रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका सुरक्षा अधिकारियों को पुतिन या उनके घर पर हमले का कोई सबूत नहीं मिला है. पुतिन ने खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को फोन करके हमले की जानकारी दी थी. लेकिन अमेरिका ने जब इस बात की जांच की तो उन्हें ऐसा कुछ नहीं मिला.
ये भी पढ़ें: ‘अमेरिका ही है असली संयुक्त राष्ट्र…’ ट्रंप ने उठाए सवाल, युद्ध रुकवाने के लिए कैसे काम करता है UN?
---विज्ञापन---
यूक्रेन ने हमले से किया था इनकार
रूस ने सोमवार को कहा था कि यूक्रेन ने राष्ट्रपित पुतिन के घर पर हमला करने की कोशिश की. जब पुतिन ने फोन पर ट्रंप को इस हमले की जानकारी दी तो वो काफी नाराज हुए थे. यूक्रेन से जब इस बारे में पूछा गया तो उसने हमले से साफ मना कर दिया. जब सीआईए ने पुतिन के दावे की जांच की तो सारा मामला साफ हो गया. सूत्रों के मुताबिक CIA प्रमुख जॉन रैटक्लिफ ने पहले ही ट्रंप से कहा था कि उन्हें यकीन नहीं है कि पुतिन के घर पर हमला हुआ है.
---विज्ञापन---
क्रेमलिन के पास हमले का सबूत नहीं
राष्ट्रपति ट्रंप ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था जिसमें लिखा था कि पुतिन का उनके घर पर हुआ हमला दिखावटी है और रूस ही शांति के रास्ते में अड़चन पैदा कर रहा है. वहीं रुसी राष्ट्रपति हेडक्वार्टर क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि फिलहाल उनके पास इस हमले का कोई सबूत नहीं है, लेकिन मीडिया को उनकी बात पर भरोसा करना चाहिए. क्रेमलिन के बयान पर CIA किसी भी तरह की टिप्पणी देने से बच रही है.दरअसल अमेरिका लगातार ये कह रहा है कि वो रूस यूक्रेन युद्ध को खत्म करना चाहता है. इसी सिलसिले में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से ट्रंप की मुलाकात भी हुई है. जेलेंस्की खुद भी शांति समझौता चाहते हैं. लेकिन रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने हमले की जो बात कही, उसे झूठा दावा कहा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: क्रिसमस से पहले यूक्रेन में बत्ती गुल, रूस के हमलों से आया तंग, अब क्या करेंगे राष्ट्रपति जेलेंस्की?