TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

अजय राय यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष, रणदीप सुरजेवाला और मुकुल वासनिक को मिली नई जिम्मेदारी

नई दिल्ली: कांग्रेस ने पार्टी संगठन में बड़ा बदलाव किया है। अजय राय को उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पार्टी ने रणदीप सुरजेवाला को मध्य प्रदेश के सीनियर ऑब्जर्वर के बाद अब राज्य का ही प्रभारी महासचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। वहीं मुकुल वासनिक को गुजरात के प्रभारी महासचिव पद की […]

नई दिल्ली: कांग्रेस ने पार्टी संगठन में बड़ा बदलाव किया है। अजय राय को उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पार्टी ने रणदीप सुरजेवाला को मध्य प्रदेश के सीनियर ऑब्जर्वर के बाद अब राज्य का ही प्रभारी महासचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। वहीं मुकुल वासनिक को गुजरात के प्रभारी महासचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है। अजय राय को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में वारणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं। हालांकि दोनों बार उनको हार का सामना करना पड़ा। बीजेपी से अपना राजनैतिक करियर शुरु करने वाले अजय राय पूर्वी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के बड़े नेताओं में गिने जाते हैं। इस साल के अंत तक मध्यप्रदेश में विधानसभा का चुनाव होना है। ऐसे में सुरजेवाला को जिम्मेदारी देना काफी अहम माना जा रहा है। इसके अलावा अगले साल लोकसभा चुनाव है।


Topics:

---विज्ञापन---