YouTube देखना हुआ महंगा, प्रीमियम प्लान की बढ़ी कीमतें, जानिए अब कितने पैसे चुकाने होंगे
अगर आप YouTube के प्रीमियम यूजर हैं तो अब आपको वीडियोज देखने के लिए ज्यादा पैसा चुकाना पड़ सकता है। कंपनी ने फिलहाल अमेरिका में अपने मौजूदा और नए यूजर्स के लिए प्रीमियम इंडिविजुअल मंथली प्लान की कीमत 2 डॉलर बढ़ा दी है। अब यूजर्स को 11.99 डॉलर की जगह 13.99 डॉलर प्रति माह चुकाने होंगे। हालांकि यदि आप iOS यूट्यूब ऐप के सब्सक्राइबर है तो इस प्लान के लिए आपको 18.99 डॉलर चुकाने होंगे।
मौजूदा सब्सक्राइबर्स अपने अगले बिलिंग साइकल से शुरू होने वाली नई कीमतों को देखेंगे। रिपोर्ट में बताया गया है कि बदलावों के बारे में अपकमिंग ईमेल में बताया जाएगा।
यह भी पढ़ें: अगले हफ्ते से Android स्मार्टफोन पर भी चला सकेंगे ChatGPT, गूगल प्ले स्टोर से कर सकेंगे डाउनलोड
कंपनी ने दी जानकारी
कंपनी के एक प्रवक्ता के हवाले से कहा गया है "हम अमेरिका में यूट्यूब प्रीमियम और यूट्यूब म्यूजिक प्रीमियम सबसक्राइबर्स के लिए कीमतों को अपडेट कर रहे हैं ताकि बेहतरीन सर्विस और फीचर्स प्रदान करना जारी रख सकें। हमारा मानना है कि यह नई कीमत यूट्यूब प्रीमियम के कीमत को दर्शाती है, जो सब्सक्राइबर्स को बैकग्राउंड और ऑफलाइन प्ले के साथ ऐड-फ्री यूट्यूब का आनंद लेने और यूट्यूब म्यूजिक ऐप के साथ 100 मिलियन से ज्यादा गानों तक निर्बाध एक्सेस की अनुमति देती है।"
कंपनी ने यूट्यूब के साथ-साथ म्यूजिक प्रीमियम प्लान की कीमत भी बढ़ा दी है। पहले इसके लिए 9.99 डॉलर चुकाने होते हैं जो अब बढ़ कर 10.99 डॉलर प्रति माह हो गए हैं। आपको बता दें कि यूट्यूब ने आखिरी बार YouTube Premium (जिसे पहले "रेड" के नाम से जाना जाता था) की कीमत 2018 में यूट्यूब म्यूजिक के पुन: लॉन्च के साथ बढ़ाई थी।
यह भी पढ़ें: Microsoft ने लॉन्च की Bing Chat Enterprise सर्विस, कंपनियों को होगा ये बड़ा फायदा
YouTube पर आएगा नया फीचर
कंपनी ने कहा है कि वह यूजर्स के लिए एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहे हैं। इस फीचर की सहायता से यूजर दोगुनी स्पीड से वीडियो देख पाएंगे। इसके लिए वीडियो देखते समय प्लेयर पर कहीं भी लंबे समय तक प्रेस करना होगा, इससे प्लेबैक स्पीड ऑटोमैटिकली दुगुनी हो जाएगी। टेस्टिंग फाइनल होने के बाद इस फीचर को ग्लोबली रोल-आउट कर दिया जाएगा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.