TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

शाओमी का फोटो क्लिक करने वाला Mijia AR Glasses लॉन्च, जानिए खासियत और कीमत

Xiaomi Mijia AR Glasses Camera:आपने कई तरह के चश्मे देखे होंगे जिनमें कुछ आखों की रोशनी को बढ़ाने के काम आते हैं तो कुछ धूप की रोशनी से बचाने के काम आते हैं। हालांकि, क्या आपने कभी फोटो क्लिक करने वाले चश्मे देखे हैं? या इसके बारे में कभी सुना है? अगर नहीं, तो आज […]

Xiaomi Mijia AR Glasses Camera:आपने कई तरह के चश्मे देखे होंगे जिनमें कुछ आखों की रोशनी को बढ़ाने के काम आते हैं तो कुछ धूप की रोशनी से बचाने के काम आते हैं। हालांकि, क्या आपने कभी फोटो क्लिक करने वाले चश्मे देखे हैं? या इसके बारे में कभी सुना है? अगर नहीं, तो आज हम आपको एक ऐसा ही चश्मे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके जरिए तस्वीर क्लिक की जा सकती है। प्रसिद्ध स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने Mijia स्मार्ट ग्लासेस को लॉन्च किया है जो कि XiaomiYouPin वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। 3 अगस्त से Xiaomi Mijia Glasses क्राउडफंडिंग के लिए उपलब्ध होगा। इसमें कैमरा दिया गया है जिससे तस्वीर क्लिक की जा सकती है।

Xiaomi Mijia Glasses

अगर आप Xiaomi Mijia Glasses खरीदना चाहते हैं तो XiaomiYouPin वेबसाइट पर जाकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं। इस डिवाइस का वजन 100 ग्राम है। इस ग्लासेस के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। इसके अलावा डिवाइस के फीचर्स और कीमत के बारे में भी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। हालांकि, Mijia Glasses की कुछ जानकारी लीक हुई है, आइए इसके बारे में बताते हैं।

Xiaomi Mijia Glasses Estimated Price

शाओमी का Mijia Glasses चीन में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत CNY 2,699 यानी लगभग 31,500 रुपये है। क्राउडफंडिंग के दौरान इसे CNY 2,499 यानी करीब 29,200 रुपये में उपलब्ध किया जाएगा। हालांकि, कीमत का सिर्फ अनुमान लगाया जा रहा है जिसके बारे में साफतौर पर नहीं कहा जा सकता है।
Xiaomi Mijia Glasses Estimated Specifications
रिपोर्ट की मानें तो Xiaomi Mijia Glasses में 50MP और 8MP का कैमरा है। इसका कैमरा स्प्लिट OIS फीचर के साथ है। जूम के लिए इसमें 5x ऑप्टिकल और 16x हाइब्रिड जूम है। चश्मा पहनने वाले रियल टाइम वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते हैं। स्मार्टफोन से Xiaomi Mijia Glasses को कनेक्ट किया जा सकता है। इस डिवाइस के जरिए तेजी से इमेज इम्पोर्ट की जा सकती है। बताया जा रहा है कि ये ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) ग्लास हैं। इसके जरिए अंग्रेजी और चीनी के बीच ट्रांसलेट किया जा सकता है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.