TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Xiaomi 13 Ultra होगा 18 अप्रैल को लॉन्च, पहले ही कैमरा स्पेक्स की हुई पुष्टि!

Xiaomi 13 Ultra Launch Date Price in India: साल 2022, दिसंबर में शाओमी ने शाओमी 13 (Xiaomi 13) और शाओमी 13 प्रो (Xiaomi 13 Pro) नामक दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन चीन में पेश किए हैं। ग्लोबल मार्केट में दोनों ही स्मार्टफोन ने डेब्यू किया है। जबकि, शाओमी 13 अल्ट्रा आने की तैयारी में है। पिछले कई […]

Xiaomi 13 Ultra Launch Date Price in India: साल 2022, दिसंबर में शाओमी ने शाओमी 13 (Xiaomi 13) और शाओमी 13 प्रो (Xiaomi 13 Pro) नामक दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन चीन में पेश किए हैं। ग्लोबल मार्केट में दोनों ही स्मार्टफोन ने डेब्यू किया है। जबकि, शाओमी 13 अल्ट्रा आने की तैयारी में है। पिछले कई महीनों से शाओमी 13 अल्ट्रा को लेकर अलग-अलग लीक डिटेल्स सामने आ रही है। हाल ही में फोन की लॉन्च डेट कंफर्म हुई कि 18 अप्रैल को इसे आधिकारिक तौर पर चीन में लॉन्च किया जाएगा। वहीं, अब कैमरा स्पेक्स की डिटेल्स की पुष्टी हुई है। आइए इसके बारे में जानते हैं।
और पढ़िए - Google Pixel 8 Series का फिर से डिजाइन लीक, जानें कब तक होगा लॉन्च?

Xiaomi 13 Ultra Camera

आधिकारिक वीबो पोस्ट में कंपनी ने खुलासा किया है कि शाओमी 13 अल्ट्रा में चार कैमरे होंगे और मुख्य शूटर के लिए 1-इंच 50MP Sony IMX989 सेंसर बरकरार रहेगा। ये कैमरा कंपनी के 12S Ultra में इस्तेमाल किया गया था और अब 13 Ultra में तीन 50MP Sony IMX858 सेंसर के साथ होगा। पोस्टर कुछ एडवांस्ड साउंड कम करने वाले फीचर्स और बेहतर एचडीआर क्षमताओं को भी रेखांकित करता है। इस सेंसर को .5x टेलीफोटो लेंस के साथ जोड़े गए ऑनर मैजिक 5 प्रो पर काम करते हुए देख चुके हैं। हालांकि, 13 अल्ट्रा अपने अल्ट्रावाइड कैमरा (पीडीएएफ के साथ), 3x टेलीफोटो और 5x टेलीफोटो के लिए IMX858 का यूज करेगा।
और पढ़िए - Jio Yearly Recharge Plans: एक रिचार्ज और सालभर की छुट्टी! ये हैं जियो के शानदार चार प्लान, जानें बेनिफिट्स

Xiaomi 13 Ultra Specs (Rumoured)

शाओमी 13 अल्ट्रा के लीक स्पेसिफिकेशन्स के तहत फोन में 6.7-इंच E6 AMOLED LTPO डिस्प्ले होगा जो क्वाड एचडी + रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ हो सकता है। ये स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 चिपसेट द्वारा संचालित होगा। ये फोन Android 13 OS और MIUI 14 के साथ होगा। फ्रंट में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। ये फोन 90W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ हो सकता है, अभी तक इसकी बैटरी कैप्सिटी के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
और पढ़िए - गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं 


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.