TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

भारत में किस 5G नेटवर्क की स्पीड सबसे फास्ट, सामने आई नई रिपोर्ट, जानें Jio, Airtel और Vi में कौन आगे

भारत में 5G की रेस में Jio ने साफ बढ़त बना ली है. नई रिपोर्ट के मुताबिक, डाउनलोड स्पीड और नेटवर्क अवेलेबिलिटी दोनों के मामले में Jio सबसे आगे है, जबकि Airtel और Vi उससे काफी पीछे नजर आए.

5G की रेस में जियो सबसे आगे. (Photo-Freepik)

Which telecom company has fastest 5g Speed: भारत में 5G सर्विस अब तेजी से आम होती जा रही है. जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (Vi) तीनों ही कंपनियां देश में 5G नेटवर्क रोलआउट कर चुकी हैं, लेकिन ताजा रिपोर्ट में साफ हो गया है कि इस रेस में जियो ने बढ़त बना ली है. स्पीड से लेकर नेटवर्क उपलब्धता तक, लगभग हर पैमाने पर जियो बाकी कंपनियों से आगे नजर आया है. 1 सितंबर से 30 नवंबर के बीच जुटाए गए डेटा से यह बात सामने आई है कि 5G की वजह से यूजर्स को न सिर्फ ज्यादा स्पीड मिली, बल्कि नेटवर्क का अनुभव भी पहले से बेहतर हुआ.

5G डाउनलोड स्पीड में जियो का दबदबा

---विज्ञापन---

Opensignal की रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर से नवंबर के बीच जियो की औसत 5G डाउनलोड स्पीड 199.7 Mbps दर्ज की गई. यह उसके 4G नेटवर्क की तुलना में करीब 11 गुना ज्यादा है. वहीं एयरटेल की 5G डाउनलोड स्पीड 187.2 Mbps रही, जो 4G से लगभग 7 गुना बेहतर है. वोडाफोन आइडिया की बात करें तो उसकी 5G स्पीड 138.1 Mbps तक पहुंची, जो 4G के मुकाबले करीब 6 गुना ज्यादा है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 5G नेटवर्क पर यूजर्स को कम रुकावटें झेलनी पड़ीं और कुल मिलाकर परफॉर्मेंस ज्यादा स्मूद रही.

---विज्ञापन---

नेटवर्क एफिशिएंसी में भी जियो आगे

इस बार Opensignal ने ‘टाइम ऑन 5G’ नाम के नए पैमाने पर भी कंपनियों की जांच की. इसमें यह देखा गया कि 5G फोन कितनी देर तक 5G नेटवर्क से जुड़े रहे. रिपोर्ट के अनुसार, जियो की 5G अवेलेबिलिटी 68.1 प्रतिशत रही और यूजर्स ने अपने कुल इंटरनेट इस्तेमाल का 67.3 प्रतिशत समय 5G नेटवर्क पर बिताया. एयरटेल की 5G अवेलेबिलिटी 66.6 प्रतिशत रही, लेकिन उसके यूजर्स सिर्फ 28 प्रतिशत समय ही 5G पर रहे. Vi अभी अपने 5G नेटवर्क को विस्तार दे रही है, इसलिए उसकी 5G अवेलेबिलिटी 32.5 प्रतिशत रही और यूजर्स ने सिर्फ 9.7 प्रतिशत समय 5G का इस्तेमाल किया.

Vi का 5G नेटवर्क अभी शुरुआती दौर में

रिपोर्ट से यह भी साफ होता है कि वोडाफोन आइडिया अभी 5G के मामले में शुरुआती स्टेज में है. कंपनी का फोकस फिलहाल नेटवर्क रोलआउट पर है, इसी वजह से उसकी 5G उपलब्धता और इस्तेमाल का समय जियो और एयरटेल के मुकाबले काफी कम रहा. आने वाले महीनों में जैसे-जैसे नेटवर्क का दायरा बढ़ेगा, स्थिति में बदलाव देखने को मिल सकता है.

BSNL की 5G सर्विस का इंतजार

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL फिलहाल 4G सर्विस दे रही है. कंपनी अब तक करीब 97,000 4G साइट्स तैयार कर चुकी है और 23,000 नई साइट्स पर भी काम चल रहा है. इन साइट्स के पूरी तरह तैयार होने के बाद BSNL 5G सर्विस रोलआउट की तैयारी शुरू करेगी. ऐसे में आने वाले समय में 5G की रेस और ज्यादा दिलचस्प होने की उम्मीद है.

मौजूदा हालात में 5G स्पीड और नेटवर्क एक्सपीरियंस के मामले में जियो सबसे आगे नजर आ रहा है, जबकि एयरटेल मजबूत चुनौती दे रहा है और Vi धीरे-धीरे अपनी पकड़ बनाने की कोशिश में है.

ये भी पढ़ें- Elon Musk ने Neuralink को लेकर किया चौंकाने वाला ऐलान, ऑटोमैटिक होगी सर्जरी, जानें पूरा प्लान


Topics:

---विज्ञापन---