TrendingBMCDonald TrumpGanesh Chaturthi

---विज्ञापन---

Parents के लिए खुशखबरी! बच्चों के WhatsApp पर मिलेगा पूरा कंट्रोल, जानें कैसे करेगा काम नया फीचर

WhatsApp बच्चों की सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाने जा रहा है. नए Beta अपडेट में Parental Control और Secondary Account फीचर के संकेत मिले हैं, जिससे माता-पिता बच्चों के WhatsApp इस्तेमाल पर पूरा कंट्रोल रख सकेंगे. जानिए यह फीचर कैसे काम करेगा और बच्चों के लिए क्या-क्या बदलेगा.

WhatsApp आ रहा बड़ा अपडेट. (Photo-News24 GFX)

WhatsApp Parental Control Feature: WhatsApp अब सिर्फ चैटिंग ऐप नहीं रहना चाहता, बल्कि वह यूजर्स खासतौर पर बच्चों की सुरक्षा को भी प्राथमिकता देने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. इसी कड़ी में WhatsApp ने अपने नए Android Beta अपडेट में एक ऐसे फीचर के संकेत दिए हैं, जिसकी लंबे समय से मांग की जा रही थी. Parental Controls with Secondary Accounts नाम का यह फीचर फिलहाल डेवलपमेंट स्टेज में है, लेकिन इसके आने से माता-पिता को बच्चों के WhatsApp इस्तेमाल पर बेहतर कंट्रोल मिल सकेगा.

WhatsApp Beta अपडेट में क्या नया

हाल ही में जारी WhatsApp Beta for Android 2.26.3.6 अपडेट में इस नए फीचर से जुड़ी जानकारी सामने आई है. भले ही यह फीचर अभी सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन कोड लेवल पर इसके संकेत मिलने लगे हैं. इससे साफ है कि WhatsApp बच्चों और पैरेंट्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बड़े बदलाव की तैयारी कर रहा है.

---विज्ञापन---

Secondary Account क्या होगा

---विज्ञापन---

इस फीचर के तहत माता-पिता अपने बच्चों के लिए एक अलग WhatsApp Secondary Account बना सकेंगे. यह अकाउंट सीमित क्षमताओं वाला होगा, ताकि बच्चे ऐप का सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल कर सकें. इस सेकेंडरी अकाउंट में बच्चे केवल अपने Contacts में सेव किए गए नंबरों को ही मैसेज या कॉल कर पाएंगे.

बच्चों के लिए क्या-क्या होगी लिमिट

Secondary Account में कुछ फीचर्स जानबूझकर बंद रखे जाएंगे. बच्चे अनजान नंबरों से न तो मैसेज कर पाएंगे और न ही कॉल रिसीव कर सकेंगे. इसके अलावा Chat Lock जैसे एडवांस्ड फीचर्स भी इस अकाउंट में उपलब्ध नहीं होंगे. इसका मकसद बच्चों को अनचाहे कॉन्टैक्ट और गलत इस्तेमाल से बचाना है.

Parental Control क्यों है जरूरी

आज के समय में माता-पिता सबसे ज्यादा चिंता बच्चों की ऑनलाइन सेफ्टी को लेकर करते हैं. WhatsApp जैसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप पर बच्चों का बिना किसी कंट्रोल के एक्सेस कई बार जोखिम भरा साबित हो सकता है. Parental Controls फीचर के जरिए माता-पिता को यह भरोसा मिलेगा कि उनका बच्चा सीमित और सुरक्षित दायरे में ही WhatsApp का इस्तेमाल कर रहा है.

Contacts तक ही रहेगा एक्सेस

इस फीचर का सबसे अहम पहलू यह है कि बच्चे सिर्फ उन्हीं लोगों से बात कर पाएंगे, जो उनके फोन के Contacts में सेव होंगे. किसी भी अनजान नंबर से संपर्क संभव नहीं होगा. इससे बच्चों को स्पैम, फ्रॉड या गलत मैसेज से दूर रखने में मदद मिलेगी.

Secondary Account सेटअप कैसे होगा

WhatsApp ने इस फीचर के सेटअप को भी थोड़ा अलग रखा है. सबसे पहले माता-पिता को अपने फोन से बच्चे के WhatsApp Welcome Screen पर दिख रहे QR कोड को स्कैन करना होगा. इसके बाद एक 6-Digit Primary PIN सेट किया जाएगा. Primary PIN का काम बेहद अहम होगा. यह PIN बच्चों को बिना अनुमति सेटिंग्स बदलने या अकाउंट में किसी तरह का बदलाव करने से रोकेगा. यानी पूरा कंट्रोल माता-पिता के हाथ में रहेगा.

Primary PIN डालते ही बच्चे का Secondary Account तैयार हो जाएगा. इसके बाद बच्चा WhatsApp का इस्तेमाल तो कर सकेगा, लेकिन तय सीमाओं के भीतर. 

ये भी पढ़ें- YouTube पर बार-बार वही वीडियो दिख रहे हैं? इन ट्रिक्स से मिनटों में बदलेगी आपकी फीड, दिखेगा पसंद का कंटेट


Topics:

---विज्ञापन---