TrendingMakar Sankranti 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

WhatsApp Video Call से भी बैंक खाता हो रहा है खाली, भूलकर न करें ये काम

WhatsApp Video Call Scam: लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप का इस्तेमाल दुनिया भर में किया जाता है। इस प्लेटफॉर्म से काफी लोग जुड़े हुए। दोस्तों से बातचीत करनी हो या कोई ऑफिशियल काम करना हो, इसके लिए कई लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। प्लेटफॉर्म पर कई फीचर्स हैं जिनमें से एक व्हाट्सएप वीडियो […]

WhatsApp Video Call
WhatsApp Video Call Scam: लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप का इस्तेमाल दुनिया भर में किया जाता है। इस प्लेटफॉर्म से काफी लोग जुड़े हुए। दोस्तों से बातचीत करनी हो या कोई ऑफिशियल काम करना हो, इसके लिए कई लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। प्लेटफॉर्म पर कई फीचर्स हैं जिनमें से एक व्हाट्सएप वीडियो कॉल है जो लोगों के बीच काफी चर्चाओं में रहता है। एक दूसरे से दूर रहकर भी पास रहने जैसा एहसास दिलवाने वाला ये वीडियो कॉलिंग फीचर आपके बैंक खाते को भी खाली कर सकता है। जी हां, व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग से आपका बैंक खाता खाली हो सकता है। पिछले काफी महीनों से वीडियो कॉल के जरिए बैंक खाता खाली होने की खबरें सुर्खियों में हैं, लेकिन अभी भी कई लोग इससे अंजान है और जाने अनजाने में ऐसी भूल कर बैठते हैं कि उनके खाते से मिनटों में सारे पैसे गायब हो सकते हैं।

एक गलती और उड़ गए खाते से पैसे

ताजा मामला बेंगलुरु से सामने आया है जहां एक 74 साल के रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी के खाते से 35,000 रुपये गायब हो गए। दरअसल, व्यक्ति के पास व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल आई थी जिसे उठाने के बाद एक न्यूड लड़की सामने आ गई जिसने व्यक्ति को आपराधिक मामले की धमकी दी। साथ ही भुगतान करने के भी मजबूर किया जिस कारण व्यक्ति को 35,000 रुपये देने पड़े। बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी से बचने के लिए प्रशांत नामक पीड़ित ने पहले 11,500 रुपये भुगतान करने के लिए कहा। इसके बाद उससे 23 हजार रुपये की भी मांग की गई। ऐसे में शख्स ने बताए गए बैंक में 34,500 रुपये ट्रांसफर कर दिए।

कॉल उठाते ही सामने दिखी न्यूड महिला

प्रशांत का कहना है कि 11 अगस्त की आधी रात को उनके पास व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल आई, जिसे रिसीव करने के बाद सामने एक महिला नग्न अवस्था में पोज दे रही है। ऐसे में प्रशांत हैरानी से पूछा की वो कौन है, लेकिन जवाब न देते हुए कॉल कट कर दी गई है। इसके बाद फोन नंबर बंद जाने लगा। इसके 3 दिन बाद प्रशांत के पास साइबर क्राइम के नाम से एक कॉल आई और उसने खुद को दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताया।

4 लाख रुपये की थी मांग

व्यक्ति के पास कुछ दिन के बाद फिर से कॉल आई जिसमें उन्हें बताया गया कि महिला ने आत्महत्या कर ली है, क्योंकि उसको नग्न अवस्था में देख लिया गया था। इसके साथ ही प्रशांत के पास कॉल करने वालों ने उन पर लगे आरोप वापस लेने के लिए 4 लाख रुपये की मांग की। ऐसे में परेशान होकर प्रशांत ने पुलिस से संपर्क किया और फिर जब बदमाश की कॉल आई तो उसने स्टेशन के अधिकारी ने बात करवा दी जिसके बाद फिर कभी कॉल नहीं आई, लेकिन करीब 35 हजार रुपये का चुना लग गया।

आप भी न करें ये गलती

व्हाट्सएप पर तरह-तरह के स्कैम और फ्रॉड के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में आपको भी सतर्क रहना जरूरी है। अगर व्हाट्सएप पर अनजान नंबर से कॉल आए तो उठाने से बचें। खासतौर पर वीडियो कॉल स्कैम चल रहा है। इसलिए कॉल को उठाने से पहले नंबर देख लें, अगर अनजान नंबर से फोन आए तो उसको रिसीव न करें।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.