TrendingT20 World Cup 2024Aaj Ka MausamBigg Boss OTT 3

---विज्ञापन---

WhatsApp पर पार्टनर ने कर दिया है Block? इस ट्रिक से कर पाएंगे खुद को Unblock

WhatsApp Tips and Tricks: दुनियाभर में व्हाट्सएप एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसका इस्तेमाल लाखों-करोड़ो यूजर्स करते हैं। सिर्फ प्रोफेशनल तौर पर ही नहीं व्हाट्सएप का यूज पर्सनली भी काफी किया जाता है। एक दूसरे से बातचीत करनी हो या कोई रोमांटिक चैट या फिर जताना हो गुस्सा या प्यार, इन सबके लिए भी व्हाट्सएप एक […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Aug 29, 2023 14:47
Share :
WhatsApp

WhatsApp Tips and Tricks: दुनियाभर में व्हाट्सएप एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसका इस्तेमाल लाखों-करोड़ो यूजर्स करते हैं। सिर्फ प्रोफेशनल तौर पर ही नहीं व्हाट्सएप का यूज पर्सनली भी काफी किया जाता है। एक दूसरे से बातचीत करनी हो या कोई रोमांटिक चैट या फिर जताना हो गुस्सा या प्यार, इन सबके लिए भी व्हाट्सएप एक जरिए बन चुका है। यहां तक की कई कपल्स के बीच नाराजगी जताने के लिए भी व्हाट्सएप एक जरिया बना हुआ। कोई व्हाट्सएप डीपी को हटाकर अपना गुस्सा जताता है तो कुछ पार्टनर्स एक दूसरे को ब्लॉक करके अपने तकरार को जाहिर करते हैं।

अगर आपके साथ भी आपके पार्टनर या किसी शख्स ने अपना गुस्सा ब्लॉक करके जताया है और उन्हें मनाने के लिए आपके पास व्हाट्सएप के अलावा कोई दूसरा ऑप्शन नहीं है तो आप उन्हें अनब्लॉक करके मना सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे आप खुद को व्हाट्सएप पर अनब्लॉक कर सकते हैं।

पहले जानें कि आप ब्लॉक हैं भी या नहीं?

कई बार गुस्से में सामने वाला अपनी तस्वीर हटा देता है और इंटरनेट को बंद कर देता है, जिसके कारण हमें लगता है कि हम ब्लॉक हो गए हैं। इसे देखकर आप खुद को ब्लॉक न समझें बल्कि पहले जान लें कि आप ब्लॉक हैं भी या नहीं? इसके लिए सामने वाले को मैसेज भेजें और कुछ देर इंतजार करें, जिसके बाद अगर आपको अपने भेजे गए मैसेज पर डबल टिक दिखे तो समझ लीजिए कि आप ब्लॉक नहीं है, लेकिन अगर सिंगल टिक ही शो हो रहा है तो आपको ब्लॉक कर दिया गया है।

How To Unblock Yourself On WhatsApp

  1. अपने फोन में व्हाट्सएप को ओपन करें।
  2. इसके बाद ‘सेटिंग्स’ के ऑप्शन में जाएं।
  3. यहां अकाउंट का ऑप्शन होगा, उस पर क्लिक करें।
  4. इसके बाद डिलीट माय अकाउंट का ऑप्शन चुनें।
  5. आगे बढ़ते हुए लिंक पर क्लिक करें और मांगी जा रही जानकारी भरें।
  6. इस तरह से अकाउंट डिलीट हो जाएगा।
  7. इसके बाद फिर से व्हाट्सएप पर अपना अकाउंट बनाएं।
  8. इस तरह से जिन-जिन लोगों ने आपको ब्लॉक किया होगा वहां से आप अनब्लॉक हो जाएंगे।

 

First published on: Aug 29, 2023 02:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version