WhatsApp जल्द ही अपने स्टेटस फीचर को पूरी तरह नया रूप देने वाला है. अब तक जहां फोटो स्टेटस डालने से पहले लोग अलग-अलग एडिटिंग ऐप्स का इस्तेमाल करते थे, वहीं अब WhatsApp खुद यह काम आसान करने की तैयारी में है. WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp स्टेटस एडिटर में Meta AI से चलने वाले नए एडिटिंग टूल्स की टेस्टिंग कर रहा है, जिससे यूजर्स बिना ऐप छोड़े ही अपनी फोटो को क्रिएटिव तरीके से बदल सकेंगे.
Android के बाद iOS में भी दिखा नया AI फीचर
---विज्ञापन---
यह AI-पावर्ड स्टेटस एडिटिंग फीचर पहले Android बीटा वर्जन में देखा गया था और अब iOS बीटा वर्जन में भी नजर आने लगा है. TestFlight के जरिए कुछ iPhone यूजर्स को यह नया फीचर मिल रहा है. इससे साफ है कि WhatsApp दोनों प्लेटफॉर्म पर एक जैसा AI एडिटिंग एक्सपीरियंस देने की तैयारी कर रहा है.
---विज्ञापन---
स्टेटस एडिटर में क्या-क्या बदल रहा है
WABetaInfo के अनुसार, iOS के कुछ बीटा यूजर्स को फोटो स्टेटस बनाते समय नया डिजाइन वाला एडिटिंग इंटरफेस दिख रहा है. पुराने फिल्टर्स के साथ अब इसमें Meta AI से जुड़े एडवांस टूल्स भी जोड़े गए हैं. अब सिर्फ रंग या ब्राइटनेस बदलने तक बात सीमित नहीं रहेगी, बल्कि फोटो को पूरी तरह नया रूप दिया जा सकेगा.
AI स्टाइल्स से फोटो बनेगी बिल्कुल अलग
नए एडिटर में कई AI-जनरेटेड विज़ुअल स्टाइल्स दिए जा रहे हैं. इनमें 3D, Comic Book, Anime, Painting, Kawaii, Clay, Felt, Classical और Video Game जैसे ऑप्शन शामिल हैं. ये साधारण फिल्टर नहीं हैं, बल्कि AI फोटो को चुने गए स्टाइल में दोबारा तैयार करता है, जिससे तस्वीर पूरी तरह अलग फील देने लगती है.
Redo ऑप्शन से मिलेगा हर बार नया रिज़ल्ट
इस फीचर की एक खास बात “Redo” बटन है. अगर पहली बार में फोटो पसंद नहीं आई, तो उसी स्टाइल को दोबारा जनरेट किया जा सकता है. हर बार AI थोड़ा अलग रिजल्ट देता है, जिससे यूजर बार-बार ट्राई कर सकता है, बिना शुरुआत से एडिटिंग किए.
ऑब्जेक्ट जोड़ना-हटाना और फोटो को री-इमैजिन करना
AI टूल्स सिर्फ स्टाइल बदलने तक सीमित नहीं हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स फोटो से अनचाही चीजें हटा सकते हैं, नई चीजें जोड़ सकते हैं और इमेज के कुछ हिस्सों को साफ कर सकते हैं, वो भी बैकग्राउंड को बिगाड़े बिना. इसके अलावा, यूजर टेक्स्ट में मूड या सीन बता सकता है और AI उसी हिसाब से फोटो को बदल देगा.
स्टेटस फोटो में आएगी हल्की एनिमेशन
WhatsApp इस फीचर के साथ इमेज एनिमेशन का ऑप्शन भी टेस्ट कर रहा है. यानी अब साधारण फोटो को हल्की मूवमेंट वाले एनिमेटेड विज़ुअल में बदला जा सकेगा. इससे स्टेटस ज्यादा आकर्षक और आंखों को पकड़ने वाला बनेगा.
Android और iOS में हो सकते हैं अलग फीचर्स
WABetaInfo ने यह भी बताया है कि iOS पर दिख रहे AI स्टाइल्स, Android पर टेस्ट हो रहे स्टाइल्स से थोड़े अलग हैं. इससे लगता है कि WhatsApp अभी अलग-अलग फीचर्स के साथ प्रयोग कर रहा है और बाद में सबसे बेहतर ऑप्शन को सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा.
कब और किसे मिलेगा यह नया फीचर
फिलहाल यह AI स्टेटस एडिटिंग फीचर WhatsApp के iOS बीटा वर्जन पर कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध है. रिपोर्ट के मुताबिक, App Store के स्टेबल वर्जन पर भी कुछ लोगों को यह फीचर दिख सकता है. इसका रोलआउट धीरे-धीरे और रीजन के हिसाब से किया जा रहा है, इसलिए सभी यूजर्स को इसे मिलने में थोड़ा वक्त लग सकता है.
ये भी पढ़ें- नए साल पर WhatsApp का बड़ा अपडेट! ये फीचर देख आप भी कहेंगे वाह, चैट होगी सुपर मजेदार