Trendingind vs saIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024Kartik Purnima

---विज्ञापन---

WhatsApp लाया गजब का फीचर, अब Secret Code से ओपन होगी पर्सनल चैट    

WhatsApp Secret Code Feature: व्हाट्सएप का चैट लॉक फीचर और भी एडवांस हो गया है। अब कोई भी आपकी सीक्रेट चैट नहीं पढ़ पाएगा।

WhatsApp Secret Code Feature: व्हाट्सएप ने कुछ समय पहले सभी यूजर्स के लिए एक नया चैट लॉक फीचर रोल आउट किया था। अब कंपनी ने इसका एक एडवांस वर्जन सीक्रेट कोड नाम से पेश किया है, जो प्राइवेसी के लिहाज से बहुत बड़ा अपडेट है। व्हाट्सएप पर यूजर्स अपनी सुपर पर्सनल चैट में पहले से ही लॉक लगा सकते हैं, लेकिन इसमें अभी तक एक खामी थी। प्लेटफार्म प्राइवेट चैट के लिए वही फिंगरप्रिंट पासवर्ड का यूज कर रहा है  जिसका इस्तेमाल वे अपने फोन को अनलॉक करने के लिए करते हैं। इसका मतलब यह है कि अगर कोई आपके फोन पर अपना फिंगरप्रिंट रजिस्टर कर लेता है तो वह आपके प्राइवेट चैट भी आसानी से ओपन कर सकता है। हालांकि नए अपडेट के साथ, सब कुछ बदल गया है, क्योंकि व्हाट्सएप ने सभी यूजर्स के लिए एक नया सीक्रेट कोड फीचर रोल आउट किया है। अब, आप अपनी चैट को ऐसे कस्टम पासकोड से सुरक्षित रख सकते हैं जिसके बारे में केवल आप ही जानते हैं। दिलचस्प बात यह है कि आप केवल सर्च बार पर सीक्रेट कोड टाइप करके लॉक की गई चैट तक पहुंचने के लिए सेटिंग्स भी सेट कर सकते हैं।

चैट को लॉक कैसे करें?

व्हाट्सएप का कहना है कि किसी चैट को लॉक करने के लिए अब आपको अलग-अलग चैट सेटिंग्स में जाने की भी जरूरत नहीं होगी क्योंकि नए अपडेट के बाद आप किसी चैट को लॉन्ग प्रेस करके भी लॉक कर सकते हैं।

नए व्हाट्सएप सीक्रेट कोड फीचर को कैसे यूज करें?

व्हाट्सएप पर अपनी चैट को प्राइवेट रखने के लिए, आपको बस लॉक की गई चैट की लिस्ट ओपन करनी होगी और यहां आपको टॉप पर थ्री डॉट पर टैप करना होगा। इसके बाद, चैट लॉक सेटिंग्स पर जाएं, "Hide locked chats" ऑन करें और एक सीक्रेट कोड सेट करें। इसके बाद, आपकी लॉक की गई चैट मेन चैट विंडो में दिखाई नहीं देंगी, जो पहले की तुलना अब ज्यादा प्राइवेसी ऑफर करता है। अगर आप अपनी लॉक की गई चैट देखना चाहते हैं, तो बस सर्च बार में सीक्रेट कोड दर्ज करें। वहीं व्हाट्सएप ने इस फीचर को रोल आउट करना शुरू कर दिया है और इसलिए इसे सभी यूजर्स तक पहुंचने में कुछ समय लगेगा।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.