WhatsApp New Feature: मैसेजिंग ऐप WhatsApp लगातार अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स लाता रहता है। हाल ही में कंपनी ने वीडियो कॉल और कैमरा के लिए AI-पावर्ड बैकग्राउंड फीचर पेश किया था। अब एक और दिलचस्प अपडेट की चर्चा हो रही है, जो फोटो शेयर करने का तरीका पूरी तरह बदल देगा।
अब लाइव फोटो भी भेज सकेंगे
नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, WhatsApp ने iOS बीटा वर्जन 25.24.10.72 में एक नया फीचर टेस्ट करना शुरू किया है। इस फीचर की मदद से iPhone यूज़र्स लाइव फोटोज को ओरिजिनल फॉर्मेट में शेयर कर पाएंगे। यानी अब सिर्फ स्टिल फोटो नहीं बल्कि फोटो में मौजूद मोशन और साउंड भी रिसीवर तक पहुंचेंगे।
---विज्ञापन---
WABetaInfo ने दी जानकारी
टेक साइट WABetaInfo ने इस फीचर की जानकारी साझा की है। यहां तक कि उन्होंने X पर एक स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किया है, जिसमें दिखाया गया है कि कुछ बीटा टेस्टर्स को यह फीचर मिल चुका है। लाइव फोटो असल में एक यूनिक फॉर्मेट है, जो फोटो खींचने से पहले और बाद के कुछ सेकंड का वीडियो भी कैप्चर करता है। यानी एक फोटो को और ज्यादा रियल बना देता है।
---विज्ञापन---
थंबनेल पर दिखेगा Live Photo आइकन
नए अपडेट के बाद जब भी कोई यूज़र लाइव फोटो शेयर करेगा, तो रिसीवर को फोटो पर एक छोटा सा लाइव फोटो आइकन दिखाई देगा। इस आइकन को दबाकर फोटो का मोशन और साउंड प्ले किया जा सकेगा। खास बात यह है कि अगर फोटो गैलरी में सेव भी हो जाए, तब भी उसका मूवमेंट iOS ऐप में बना रहेगा।
Android और iOS दोनों में सपोर्ट
इस फीचर की सबसे अच्छी बात इसकी क्रॉस-प्लैटफॉर्म सपोर्ट है। यानी अगर iPhone यूजर कोई लाइव फोटो भेजता है, तो एंड्रॉयड यूजर भी उसे उसी तरह देख और सुन पाएगा। इसके अलावा एंड्रॉयड से भेजी गई लाइव फोटो iPhone में भी बिना बदलाव के चलेगी।
यूजर के हाथ में पूरा कंट्रोल
WhatsApp ने इसमें एक और सुविधा दी है। अगर कोई यूज़र चाहे तो फोटो को नॉर्मल स्टिल इमेज की तरह भी भेज सकता है। यानी मोशन हटाकर सिर्फ फोटो शेयर करने का विकल्प भी रहेगा। अभी यह फीचर बीटा टेस्टिंग में है, लेकिन उम्मीद है कि कंपनी इसे जल्द ही सभी यूज़र्स के लिए स्टेबल वर्जन में लॉन्च कर देगी।