WhatsApp पर आएगा नया फीचर, एक साथ 32 लोगों को कर सकेंगे वीडियो कॉल
Meta के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp में इन दिनों लगातार नए अपडेट्स रोल आउट हो रहे हैं। इन अपडेट्स के जरिए यूजर और ग्रुप एडमिन को नए फीचर्स तथा फेसिलिलीज प्रोवाइड करवाई जा रही हैं। अब नए अपडेट के तहत व्हाट्सऐप के विंडोज बीटा वर्जन पर एका साथ 32 लोगों के साथ वीडियो कॉल की जा सकेगी।
WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार ऐप के बीटा यूजर्स को एक मैसेज भेजा जा रहा है। इस मैसेज में उन्हें कॉल करने संबंधी जानकारी दी जा रही है। उल्लेखनीय है कि कुछ समय पूर्व WhatsApp ने अपने यूजर्स को एक साथ 32 यूजर्स को एक साथ ऑडियो कॉल करने की सुविधा उपलब्ध कराई थी। अब यूजर्स वीडियो कॉल भी कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें: Vivo X90S: 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ फोन लॉन्च, जानें कीमत और खासियत
जल्द रोलआउट किया जाएगा नया फीचर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभी यह फीचर टेस्टिंग मोड में है। टेस्टिंग पूरी होने के बाद जल्द ही इसे ग्लोबल यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा। इस फीचर के साथ ही कंपनी कई और फीचर भी उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रही है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि कंपनी बहुत जल्दी वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयरिंग करने के फीचर पर भी काम कर रहा है। इस फीचर के तहत यूजर वीडियो कॉल के दौरान आपस में एक-दूसरे के साथ अपनी स्क्रीन शेयर कर सकेंगे। हालांकि अभी तक कंपनी ने इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.