TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

नए साल में WhatsApp का बड़ा धमाका, iPhone यूजर्स के लिए दिया ये धांसू अपडेट

WhatsApp अब iPhone यूजर्स की चैटिंग को और आसान बनाने जा रहा है. मैसेज टाइप करते ही अपने आप स्टिकर सामने आएंगे और एक टैप में भेजे जा सकेंगे. एंड्रॉयड के बाद अब iOS में आने वाला यह फीचर चैट करने का पूरा अंदाज बदल सकता है.

WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ा अपडेट

WhatsApp New Feature Update: नए साल की शुरुआत में WhatsApp अपने iPhone यूजर्स के लिए चैटिंग का तरीका बदलने की तैयारी कर रहा है. अब मैसेज लिखते समय स्टिकर ढूंढने के लिए अलग से पैनल खोलने की जरूरत नहीं पड़ेगी. कंपनी एक ऐसे फीचर पर काम कर रही है, जो टाइप करते वक्त खुद-ब-खुद स्टिकर के सुझाव देगा. यह फीचर पहले से एंड्रॉयड बीटा में मौजूद है और अब iOS यूजर्स के लिए भी लाया जा रहा है.

iOS बीटा में दिखा नया फीचर

 WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, यह नया फीचर WhatsApp Beta for iOS के वर्जन 26.1.10.72 में देखा गया है. रिपोर्ट के साथ साझा किए गए स्क्रीनशॉट में साफ दिखता है कि कुछ बीटा यूजर्स को चैट बार में ही स्टिकर सजेशन मिलने लगे हैं. इससे यह साफ हो गया है कि कंपनी iPhone यूजर्स के लिए भी इस फीचर को लगभग तैयार कर चुकी है.

---विज्ञापन---

मैसेज टाइप करते ही मिलेंगे स्टिकर सुझाव

---विज्ञापन---

इस फीचर की सबसे खास बात यह है कि जैसे ही यूजर कोई इमोजी टाइप करता है, WhatsApp उससे जुड़े स्टिकर अपने आप सजेस्ट कर देता है. ये स्टिकर मैसेज लिखते समय ही स्क्रीन पर दिखाई देने लगते हैं. यूजर सिर्फ एक टैप में स्टिकर भेज सकता है, बिना स्टिकर पैनल खोले. इससे चैटिंग ज्यादा तेज और आसान हो जाती है.

स्मार्ट सिस्टम से मिलेंगे सही स्टिकर

यह सिस्टम पहले से तय इमोजी एसोसिएशन पर काम करता है. यानी जिन स्टिकर में किसी खास इमोजी को जोड़ा गया है, वही सुझाव में दिखेंगे. इससे गलत या बेकार स्टिकर सामने नहीं आते और सुझाव ज्यादा सटीक रहते हैं. iOS पर मौजूद कई थर्ड पार्टी स्टिकर ऐप्स पहले ही एक स्टिकर में कई इमोजी जोड़ने की सुविधा देते हैं, जिससे सही समय पर सही स्टिकर दिखने की संभावना बढ़ जाती है.

ज्यादा स्टिकर पैक वालों के लिए भी फायदेमंद

यह फीचर उन यूजर्स के लिए भी काफी काम का है, जिन्होंने ढेर सारे स्टिकर पैक डाउनलोड कर रखे हैं. आमतौर पर इतने ज्यादा स्टिकर में से सही स्टिकर ढूंढना मुश्किल हो जाता है, लेकिन ऑटो सजेशन सिस्टम स्टिकर को फिल्टर करके काम के विकल्प ही सामने लाता है.

कुछ स्टिकर अभी सपोर्ट से बाहर

ध्यान देने वाली बात यह है कि iOS पर WhatsApp के बिल्ट-इन स्टिकर एडिटर से बनाए गए स्टिकर फिलहाल इस फीचर को सपोर्ट नहीं करते. ऐसे स्टिकर में इमोजी एसोसिएशन नहीं होता, इसलिए ये टाइप करते समय सुझाव में नजर नहीं आएंगे.

जल्द आ सकता है सभी यूजर्स के लिए अपडेट

फिलहाल यह फीचर टेस्टफ्लाइट के जरिए सिर्फ सीमित iOS बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है. हालांकि, जिस तरह से इसे धीरे-धीरे रोलआउट किया जा रहा है, उससे साफ है कि WhatsApp जल्द ही इसका स्टेबल वर्जन सभी iPhone यूजर्स के लिए जारी कर सकता है. इसके बाद चैटिंग पहले से कहीं ज्यादा मजेदार और आसान हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- बिना मांगे क्यों आया Instagram का Password Reset Email?


Topics:

---विज्ञापन---