TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

WhatsApp का कथित तौर पर रोल आउट हो रहा है कंपेनियन मोड, जानें किन यूजर्स के लिए होगा उपलब्ध

WhatsApp Companion Mode Feature: मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफ़ॉर्म व्हाट्सएप का कंपेनियन मोड फीचर कथित तौर पर सभी एंड्रॉइड बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। ये फंक्शनली यूजर्स को मौजूदा व्हाट्सएप अकाउंट को एक अतिरिक्त मोबाइल फोन से जोड़ने की अनुमति देती है, जोकि पिछले कुछ समय से विकास में है। साथी मोड […]

WhatsApp Companion Mode Feature: मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफ़ॉर्म व्हाट्सएप का कंपेनियन मोड फीचर कथित तौर पर सभी एंड्रॉइड बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। ये फंक्शनली यूजर्स को मौजूदा व्हाट्सएप अकाउंट को एक अतिरिक्त मोबाइल फोन से जोड़ने की अनुमति देती है, जोकि पिछले कुछ समय से विकास में है। साथी मोड की फंक्शनली मल्टी-डिवाइस सपोर्ट का एक विस्तार है और कहा जाता है कि एंड्रॉइड वर्जन 2.23.8.2 के लिए व्हाट्सएप बीटा के साथ रोल आउट किया गया है। हालांकि, व्हाट्सएप ने आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की है कि वो कब सभी यूजर्स के लिए साथी मोड को लाइव करना चाहता है।
और पढ़िए - Smartphone Cleaning Tips: फोन के स्पीकर में जमी है गंदगी? तो मिनटों में ऐसे करें साफ
WABetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप ने सभी एंड्रॉइड बीटा टेस्टर्स के लिए कंपेनियन मोड फीचर जारी किया है। ऐसा कहा जाता है कि ये एंड्रॉइड वर्जन 2.23.8.2 और नए के लिए व्हाट्सएप बीटा के साथ सभी एंड्रॉइड बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। ये कथित तौर पर यूजर्स को एक से अधिक स्मार्टफोन में अपने चैट अकाउंट तक पहुंचने की अनुमति देता है। व्हाट्सएप को सेकेंडरी डिवाइस से कनेक्ट करने के लिए यूजर्स को इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
सेकेंडरी डिवाइस से कनेक्ट करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स 
  1. सेकेंडरी डिवाइस पर WhatsApp Messenger या WhatsApp Business का नया बीटा वर्जन डाउनलोड करें।
  2. ओवरफ्लो मेनू से एक उपकरण को लिंक करें चुनें।
  3. अपने प्राइमरी डिवाइस पर व्हाट्सएप ओपन करें।
  4. इसके बाद सेटिंग्स में जाकर लिंक्ड डिवाइस पर जाएं।
और पढ़िए - Best Power Banks: स्मार्ट गैजेट्स के लिए बेस्ट हैं 20,000mAh वाले ये 5 पावर बैंक, देखें लिस्ट
  1. क्यूआर कोड को स्कैन करने के लिए इस डिवाइस को दूसरे मोबाइल फोन की ओर लिंक करें।
  2. इस तरह से सेकेंडरी Android स्मार्टफोन या टैबलेट डिवाइस पर एप यूज हो सकेगा।
रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सएप के इस फीचर को अभी एंड्रॉइड के लिए रोल आउट किया गया है। फिलहाल, आईओएस के लिए व्हाट्सएप बीटा इस फीचर पर काम नहीं कर रहा है।
और पढ़िए - गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.