TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

WhatsApp Chat Backup साइज ऐसे करें कम, Drive पर नहीं खरीदनी पड़ेगी एक्स्ट्रा स्टोरेज!

WhatsApp Chat Backup Tips: अगर आप भी इस बात से परेशान है कि व्हाट्सएप चैट का बैकअप आपकी स्टोरेज भर देगा तो अभी इन तीन टिप्स को फॉलो करें।

WhatsApp Chat Backup Tips : Google ने हाल ही में एक बड़ा फैसला लिया है जिससे करोड़ों व्हाट्सएप यूजर्स परेशान हैं। जी हां, कंपनी ने कुछ समय पहले से क्लाउड स्टोरेज पर व्हाट्सएप चैट्स बैकअप को काउंट करना शुरू किया है। इसका मतलब यह है कि एंड्रॉइड यूजर्स अब Google ड्राइव पर अपने मैसेज फ्री में बैकअप नहीं कर सकते, खासकर अगर आपके पास क्लाउड पर सिर्फ 15 जीबी स्टोरेज है तो ये आपको काफी दिक्क्त दे सकता है लेकिन क्या हो अगर WhatsApp चैट्स Backup का फाइल साइज ही कम हो जाए। ऐसे में आपके मैसेज भी सेव हो जाएंगे और  एक्स्ट्रा स्टोरेज खरीदने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। चलिए जानते हैं कैसे बैकअप का फाइल साइज कम करें।

चैट बैकअप से वीडियो हटाएं

व्हाट्सएप चैट का बैकअप लेते समय वीडियो भी काफी जगह भर देते हैं। इसलिए व्हाट्सएप बैकअप लेते समय मेनू में "वीडियो बैकअप से हटा दें जिससे बैकअप डाटा का साइज काफी ज्यादा कम हो जाएगा। हाल ही में कंपनी ने एचडी फोटो वीडियो शेयर ऑप्शन पेश किया था ऐसे में अब बैकअप का साइज ज्यादा होना लाजमी है, यह फीचर यूजर्स को क्वालिटी कम किए बिना व्हाट्सएप पर हाई-रिज़ॉल्यूशन फोटो और वीडियो सेंड करने की सुविधा देता है।
ये भी पढ़ें : ये ऐप खुद आपके Babu-Shona को भेजेगा Good Morning का मैसेज

ऑटो मीडिया डाउनलोड करें ऑफ

ऑटो मीडिया डाउनलोड ऑप्शन को ऑफ करके भी आप WhatsApp Chat Backup साइज कम कर सकते हैं। इससे आपके व्हाट्सएप डाटा में ऐसे वीडियो और फोटो शामिल नहीं होंगे। यह काफी जबरदस्त सेटिंग है, खासकर उन लोगों के लिए जिनके पास बहुत सारे ग्रुप हैं जो "गुड मॉर्निंग और गुड नाईट से ही भरे रहते हैं। हालांकि इन तस्वीरों का साइज कम हो सकता है, लेकिन लंबे समय में ये बहुत ज्यादा स्पेस  घेर लेती हैं।

Disappearing मैसेज करें ऑन

व्हाट्सएप पर डिसअपीयरिंग मैसेज को ऑन करके भी आप WhatsApp Chat Backup साइज को काफी हद तक कम कर सकते हैं। इस सेटिंग को ऑन करने के बाद मैसेज और मीडिया एक टाइम लिमिट के बाद ऑटोमेटिक हटा जाएंगे। इससे बैकअप साइज भी काफी कम हो जाएगा। व्हाट्सएप इस वक्त सभी यूजर्स को सभी कॉन्टेक्ट्स के लिए डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर ऑफर कर रहा है। इन सभी बदलावों को करने के बाद Drive पर आपको एक्स्ट्रा स्टोरेज नहीं खरीदनी पड़ेगी। ये भी पढ़ें : सिर्फ 799 रुपये में घर के किसी भी डिवाइस को बनाएं Smart!

ये टिप है बड़े काम की

अगर आपके पास व्हाट्सएप पर मल्टीमीडिया समेत कई सारे जरूरी डाटा फाइल हैं, तो आप Google या Apple से एक्स्ट्रा क्लाउड स्टोरेज खरीदने सकते हैं। Google One मेम्बरशिप प्लान का प्राइस 130 रुपये प्रति माह है और यह 100 जीबी क्लाउड स्टोरेज ऑफर करता है। दूसरी ओर, iCloud+ मेम्बरशिप थोड़ी सस्ती है, 75 रुपये प्रति माह पर आप इसमें 50 जीबी क्लाउड स्टोरेज ले सकते हैं। 200 जीबी प्लान की कीमत 219 रुपये प्रति माह है और इसे दोस्तों और परिवार के साथ भी शेयर किया जा सकता है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.