WhatsApp New Year feature: नए साल के जश्न को और खास बनाने के लिए वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए एक नया और आकर्षक फीचर लेकर आ रहा है. 2026 के स्वागत के लिए कंपनी ने स्पेशल ऐनिमेटेड स्टिकर पैक तैयार किया है, जिससे चैट, स्टेटस और चैनल अपडेट पहले से ज्यादा जीवंत और मजेदार बन जाएंगे. यह फीचर पहले एंड्रॉयड बीटा में आया था और अब iPhone यूजर्स के लिए भी इसकी एंट्री होने वाली है.
iOS यूजर्स के लिए आ रहा है 2026 स्टिकर पैक
---विज्ञापन---
वॉट्सऐप ने हाल ही में Android के बीटा वर्जन 2.26.1.4 में 2026 से जुड़ा खास स्टिकर पैक उपलब्ध कराया था. अब कंपनी इसी फीचर को iOS प्लेटफॉर्म पर लाने की तैयारी कर चुकी है. इसका मतलब है कि जल्द ही iPhone यूजर्स भी नए साल की शुभकामनाएं ऐनिमेटेड स्टिकर्स के जरिए भेज पाएंगे.
---विज्ञापन---
WABetaInfo ने दी फीचर की जानकारी
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, यह नया फीचर WhatsApp Beta for iOS वर्जन 25.36.10.72 में देखा गया है. WABetaInfo ने X पर इसका स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. इसमें 2026 से जुड़े ऐनिमेटेड स्टिकर्स साफ दिखाई देते हैं, जो नए साल के जश्न को विजुअली और ज्यादा खास बनाते हैं.
Lottie फ्रेमवर्क से बने हैं स्टिकर्स
इस स्टिकर पैक को Lottie फ्रेमवर्क की मदद से डिजाइन किया गया है. इसकी खास बात यह है कि ये स्टिकर्स बहुत स्मूद ऐनिमेशन देते हैं और ज्यादा स्टोरेज भी नहीं लेते. यानी यूजर्स को हाई-क्वॉलिटी विजुअल मिलते हैं, वो भी बिना फोन की मेमोरी पर बोझ डाले.
चैट, चैनल और स्टेटस में कर सकेंगे इस्तेमाल
जिन यूजर्स को इस स्टिकर पैक का एक्सेस मिलेगा, वे इसे इंडिविजुअल और ग्रुप चैट्स में भेज सकेंगे. इसके अलावा ये स्टिकर्स वॉट्सऐप चैनल्स के साथ भी काम करेंगे, जिससे चैनल एडमिन और क्रिएटर अपने अपडेट को और आकर्षक बना पाएंगे. यूजर्स अपने स्टेटस अपडेट में भी इन स्टिकर्स को जोड़ सकते हैं.
इमोशन के हिसाब से चुनें स्टिकर
2026 स्टिकर पैक में कई तरह के ग्राफिक्स शामिल हैं. यूजर अपने मैसेज के मूड और इमोशन के अनुसार स्टिकर चुन सकते हैं. इससे न्यू ईयर विशेज ज्यादा पर्सनल और असरदार बन जाती हैं.
स्टेटस लेआउट में मिलेगा खास 2026 ऑप्शन
वॉट्सऐप स्टेटस क्रिएशन स्क्रीन के लेआउट सेक्शन में 2026 स्टिकर का अलग से ऑप्शन दे रहा है. इसे इनेबल करने पर एक खास “2026” ऐनिमेटेड आइकन दिखाई देता है. इसकी मदद से यूजर्स नए साल की थीम वाले लेआउट को आसानी से पहचान सकते हैं.
एक स्टेटस में कई फोटो और वीडियो जोड़ने की सुविधा
इन लेआउट्स की मदद से यूजर्स एक ही स्टेटस अपडेट में कई फोटो या वीडियो जोड़ सकते हैं. इससे स्टेटस एक कहानी जैसे फॉर्मेट में नजर आता है. जब इसमें ऐनिमेटेड 2026 स्टिकर जुड़ जाता है, तो पूरा अपडेट और ज्यादा आकर्षक हो जाता है.
फिलहाल बीटा यूजर्स के लिए, जल्द होगा रोलआउट
फिलहाल यह 2026 स्टिकर पैक सिर्फ बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है. हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि वॉट्सऐप जल्द ही इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर देगा, ताकि हर कोई नए साल का स्वागत खास अंदाज में कर सके.
ये भी पढ़ें- WhatsApp GhostPairing Scam: एक क्लिक में हैक हो सकती है आपकी पूरी चैट, बिना OTP-पासवर्ड, ऐसे रहें सेफ