वोडाफोन-आइडिया (vodafone-idea) के पास एक या दो नहीं बल्कि कई ऐसे प्लान है जो कम कीमत में अधिक बेनिफिट्स के साथ आते हैं। आज हम आपके लिए कंपनी के कुछ ऐसे ही रिचार्ज प्लान (Cheapest Recharge Plan) लेकर आए हैं जो 150 रुपये से कम कीमत में आते हैं। किफायती रिचार्ज प्लान होने के साथ ही ये सभी अधिक सुविधा वाले हैं जिनमें अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और एसएमएस जैसे बेनिफिट्स शामिल हैं। आइए आपको वीआई के 150 रुपये से कम कीमत (Vi Plans under Rs 150) में आने वाले प्लान बताते हैं।
और पढ़िए – आ रहा है Redmi का 50MP कैमरे वाला सस्ता स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और कीमत
ये हैं Vi के सस्ते प्लान
वीआई अपने यूजर्स को तीन सस्ते प्रीपेड प्लान देती है। इसमें 99 रुपये, 107 रुपये और 111 रुपये का प्रीपेड प्लान शामिल है। सबसे किफायती प्लान 99 रुपये का है जिसमें यूजर्स को 28 दिन की वैधता मिलती है। साथ ही 99 रुपये का टॉक टाइम और 200mb डेटा की सुविधा दी जाती है। इसमें फ्री SMS की सुविधा नहीं दी जाती है।
107 रुपये का प्लान
Vi का 107 रुपये वाला प्लान 30 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसमें 107 रुपये का टॉक टाइम दिया जाता है। इसके अलावा 200mb डाटा की सुविधा दी जाती है। हालांकि, इसमें भी 99 रुपये वाले प्लान की तरह SMS की सुविधा नहीं दी जाती है।
और पढ़िए – 22 रुपये के इस शानदार प्लान ने उड़ाए Airtel, Jio और Vi के छक्के! जानिए
111 रुपये का प्लान
वीआई का 111 रुपये वाला प्लान 31 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसमें 111 रुपये का टॉक टाइम दिया जाता है। साथ में 200mb डेटा भी दिया जाता है। ये प्लान भी फ्री SMS सुविधा के साथ नहीं आता है।
औरपढ़िए - गैजेट्ससेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ेंClick Here -News 24 APP अभीdownload करें