Trendingvande mataramIndigoBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Vivo X Fold 5: सबसे पतला फोल्डेबल फोन लॉन्च; जानें कीमत, उपलब्धता और फीचर्स

Vivo X Fold 5 Launch Date Price: चीनी मार्केट में वीवो का एक्स फोल्ड 5 फोन लॉन्च हो गया है जिसे भारत में भी जल्द पेश किया जा सकता है। आइए वीवो एक्स फोल्ड 5 की कीमत और खासियत जानते हैं।

Image Credit- Vivo Official
Vivo X Fold 5 Launch Date Price: दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने सबसे पतला फोल्डेबल फोन लॉन्च कर दिया है। चीन बाजार में वीवो के एक्स सीरीज में वीवो एक्स फोल्ड 5 को शामिल कर दिया गया है। इस फोन को बिल्कुल बुक स्टाइल में तैयार किया गया है जो लुक के मामले में बेहतरीन है और वजन कम होने के कारण आसानी से संभालने वाला भी है। कम वेट के साथ ज्यादा पतला भी है जिसे आसानी से कैरी किया जा सकता है। आइए वीवो एक्स फोल्ड 5 की खासियत, कीमत, उपलब्धता, कैमरा और बैटरी आदि के बारे में जानते हैं।

Vivo X Fold 5 Launch Date in India 

वीवो का फोल्डिंग फोन, एक्स फोल्ड 5 चीनी मार्केट में लॉन्च हो चुका है। उम्मीद है कि जल्द ही वीवो एक्स फोल्ड 5 को भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। जुलाई में इस फोन के पेश होने की उम्मीद की जा सकती है लेकिन अभी तक वीवो की ओर से कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं की गई है।

Vivo X Fold 5 Price in India (Expected)

वीवो एक्स फोल्ड 5 की कीमत और उपलब्धता की बात करें तो इस फोन को चीनी मार्केट में चार वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। अलग-अलग रैम और स्टोरेज ऑप्शन के साथ कीमत में भी फर्क है।
  1. इसके 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 6,999 यानी 83,800 रुपये के करीब है।
  2. इसके 16GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 7,999 यानी . 96,000 रुपये के करीब है।
  3. इसके 16GB रैम + 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 8,499 यानी 1,02,000 रुपये के करीब है।
  4. इसके 16GB रैम + 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 9,499 यानी 1,14,000 रुपये के करीब है।
चीन मार्केट में इस फोन के तीन कलर ऑप्शन्स- ग्रीन, वाइट और ब्लैक है। खरीदारी के लिए 2 जुलाई को वीवो चीन की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।

Vivo X Fold 5 Specifications

वीवो एक्स फोल्ड 5 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन का मुख्य डिस्प्ले 8.03 इंच 8T LTPO है। जबकि, बाहरी डिस्प्ले 6.53 इंच 8T LTPO है। डिस्प्ले की स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स लोकल पीक ब्राइटनेस के साथ है। इसके अलावा TÜV रीनलैंड ग्लोबल आई प्रोटेक्शन 3.0, हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग रेट और Zeiss मास्टर कलर सर्टिफिकेशन का सपोर्ट भी मिलता है। एंड्रॉयड 15 पर आधारित ये फोन स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 3 चिपसेट प्रोसेसर के साथ है। अन्य खासियत की बात करें तो फोन में IPX8+IPX9+IPX9+ और IP5X रेटिंग मिलती है जो पानी और धूल प्रतिरोध के लिए है। इसमें 6,000mAh बैटरी दी गई है जो 80W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। फोन में Zeiss T लेंस के साथ ट्रिपल रियर कैमरा है। इसमें मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल, दूसरा 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड शूटर और तीसरा 3x ऑप्टिकल ज़ूम समर्थन के साथ 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा है। फोन के फ्रंट में दो कैमरा हैं। बाहरी और अंदर डिस्प्ले में सेल्फी का ऑप्शन मिलता है। 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। ये भी पढ़ें- Motorola Edge 60 Pro की सेल शुरू, कीमत पर 7000 रुपये की छूट; जानें डील्स एंड ऑफर्स


Topics:

---विज्ञापन---