Upcoming Smartphones: बाजार में आते ही छा जाएंगे ये धाकड़ स्मार्टफोन, गूगल और शाओमी के फोन भी शामिल
Upcoming Smartphones 2022: मार्केट में एक से बढ़कर स्मार्टफोन उपलब्ध हैं। हालांकि, कई खास फीचर्स के साथ कुछ स्मार्टफोन आने के लिए भी तैयार हैं। आगामी स्मार्टफोन में खासतौर पर कैमरे फीचर्स पर गौर किया जा रहा है। इस बार लॉन्च होने वाले फोन 200mp कैमरे के साथ होंगे। आज हम आपको तीन ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं जो दिवाली से पहले लॉन्च हो जाएंगे। इनमें शाओमी से लेकर गूगल के आगामी फोन शामिल हैं।
अभी पढ़ें – Amazon Sale 2022: जल्दी लूट लें मौका! इन स्मार्टवॉच पर 75% तक छूट, जानिए
शाओमी 12टी सीरीज (Xiaomi 12T Series)
शोओमी 12टी सीरीज 4 अक्टूबर, 2022 को लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को कंपनी के अधिकारिक YouTube चैनल और अन्य सोशल मीडिया पर लाइव-स्ट्रीम के जरिए लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज में वैनिला और प्रो मॉडल शामिल होगा। एक का नाम शाओमी 12टी तो दूसरे का नाम शाओमी 12टी प्रो है। फोन का कैमरा 200 मेगापिक्सल कैमरे के साथ है। इसके 12टी में 108 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा होगा। दोनों ही फोन अलग-अलग फीचर्स और कीमत के साथ होंगे।
इंफिनिक्स जिरो अल्ट्रा (Infinix Zero Ultra)
आगामी स्मार्टफोन में इंफिनिक्स जिरो अल्ट्रा का भी नाम शामिल है। ये फोन 5 अक्टूबर को लॉन्च होने वाला है। फोन का टीजर जारी कर दिया गया है। साथ ही इसके बारे में कई लीक जानकारी भी हैं। इसके मुताबिक फोन में 6.7-इंच 120Hz कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले हो सकता है। बात करें कैमरे की तो ये भी 200MP के प्राइमरी कैमरा + 8MP टेलीफोटो कैमरा + 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा के साथ होगा।
इसके फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा होगा। इसमें 5000mAh बैटरी होगी जो 180W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ होगी। इसमें MediaTek डाइमेंशन 920 SoC का प्रोसेसर हो सकता है। एंड्रॉइड 12 पर काम करने वाला ये डिवाइस दो रंगों में उपलब्ध होगा।
अभी पढ़ें – Flipkart Smart TV Sale: आधी कीमत पर मिल रहे हैं ये स्मार्ट टीवी! हाथ से ना जानें दें ये मौका
गूगल पिक्सल 7 सीरीज (Google Pixel 7 Series)
Google Pixel 7 सीरीज 6 अक्टूबर को लॉन्च होगा। इसमें गूगल Pixel 7 और Pixel 7 Pro स्मार्टफोन शामिल होंगे।फोन में Tensor G2 चिपसेट होगा। कैमरे की बात करें तो इसमें मुख्य 50MP कैमरा और 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा होगा। गूगल पिक्सल 7 प्रो में 48MP टेलीफोटो कैमरा होगा। इसका डिस्प्ले 6.7-इंच QHD + 120Hz OLED और बैटरी 5,000mAh की होगी। वहीं, फोन के स्टैंड संस्करण में 4,700mAh की बैटरी और 6.3-इंच FHD + 90Hz OLED डिस्प्ले हो सकता है। दोनों फोन Android 13 और 33W फास्ट चार्जिं सपोर्ट के साथ होंगे।
अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.