Upcoming Smartphones 2023: आ रहे हैं ये धांसू स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट…
Upcoming Smartphones 2023: स्मार्टफोन की दुनिया में साल 2022 में एक से एक बेहतरीन फीचर्स के साथ फोन पेश किए गए। इनमें किफायती दाम के साथ 50 हजार से ज्यादा कीमत के फोन्स ने भी अपनी खास जगह बनाई। मोटोरोला, सैमसंग, वनप्लस, रियलमी जैसी कंपनियों के अलावा नथिंगफोन, आईफोन 14 और गूगल पिक्सल भी लोगों के बीच चर्चाओं में रहे।
वहीं, अब नए साल 2023 में भी शानदार स्मार्टफोन (Upcoming 5G Phones in India ) की एंट्री होनी तय है। एप्पल के आईफोन 15 से लेकर वनप्लस, सैमसंग आदि कई लेटेस्ट मॉडल मार्केट में उतरने वाले हैं। आइए कुछ स्मार्टफोन्स (Upcoming Smartphones 2023) के बारे में जानते हैं जो साल 2023 में लॉन्च होने वाले हैं।
और पढ़िए –Amazon Fab Phone Fest Sale: सिर्फ 31,699 रुपये में मिल रहा है 50 हजार का फोन, जानिए Offers
Samsung Galaxy S23
सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज साल 2023 में 1 फरवरी को पेश हो सकता है। हालांकि, कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर अनपैक्ड 2023 इवेंट डेट की पुष्टि नहीं की है। उम्मीद है कि कंपनी सैमसंग गैलेक्सी एस23, सैमसंग गैलेक्सी एस23 प्लस और सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा के साथ तीन मॉडल को लॉन्च करेगी। रिपोर्ट्स की मानें तो सैमसंग गैलेक्सी S23 में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम, 8GB तक रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज शामिल होगा।
Google Pixel 8 Series
गूगल के पिक्सल 8 सीरीज (Google Pixel 8 Series) की एंट्री साल 2023 में होने की उम्मीद है। बताया जा रकहा है कि पिक्सल 8 में नई HDR तकनीक के साथ कैमरा देखने को मिलेगा। ऐसे में ये फोन फोटोशूट के मामले में बेहतरीन हो सकेगा।
और पढ़िए –Alvida 2022: गैजेट्स की दुनिया में इन डिवाइसों को लोगों ने खूब किया पसंद! देखें लिस्ट…
Apple iPhone 15
एप्पल आईफोन लवर्स के लिए आईफोन 14 मॉडल की तुलना में आईफोन 15 बेहतरीन फीचर्स के साथ देखने को मिलेगा। अपने पिछले मॉडल की तुलना में आईफोन 15 स्पेसिफिकेशन और डिजाइन के मामले में थोड़ा अलग हो सकता है। Apple अपना iPhone 15 सीरीज साल 2023 में पेश करेगा।
OnePlus 11
वनप्लस 11 को भारत में साल 2023 के फरवरी में पेश किया जाएगा। कंपनी की मानें तो वनप्लस 11 को 7 फरवरी, 2023 को आधारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा। ये ब्रांड का पहला स्मार्टफोन होगा जो स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 समेत अलर्ट स्लाइडर के साथ वापस आएगा।
और पढ़िए –गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.