Twitter New CEO: पराग अग्रवाल के बाद ट्विटर के सीईओ बने एलन मस्क (Elon Musk) ने कंपनी को संभालने के बाद से प्लेटफॉर्म पर कई बदलाव किए हैं। वहीं, अब मस्क ने अपनी सीईओ की कुर्सी को छोड़ दिया है। इसके बारे में खुद उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी है।
दरअसल, एलन मस्क ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से नए सीईओ (Twitter New CEO) की घोषणा की है। उन्होंने बताया है कि प्लेटफॉर्म की कमान संभालने के लिए किसी और को लेकर आया जा रहा है, जो अगले छह महीने में काम करेंगी।
बता दें कि एलन मस्क के इस ट्वीट से ये तो साफ हो गया है कि नया सीईओ एक फिमेल होंगी। साथ ही आने वाले 6 महीनों में वो ट्विटर को हैंडल करेंगी।
ट्विटर पर एलन मस्क ने ट्वीट करके नई सीईओ की घोषणा की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि “यह घोषणा करने के लिए उत्साहित हूं कि मैंने एक्स/ट्विटर के लिए एक नया सीईओ नियुक्त किया है। वह ~6 सप्ताह में शुरू हो जाएगी! मेरी भूमिका उत्पाद, सॉफ्टवेयर और sysops की देखरेख करने वाले कार्यकारी अध्यक्ष और CTO के रूप में परिवर्तित होगी।”
[embed]
CTO का पद संभालेंगे मस्क
ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने नई सीईओ का ऐलान करने के साथ ही ये भी घोषणा की कि वो उनकी भूमिका कार्यपालक अध्यक्ष बनने की होगी। सीटीओ यानी चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर के तौर पर वो सॉफ्टवेयर और sysops की देखरेख करेंगे।
ये होंगी ट्विटर की नई सीईओ!
मस्क ने अभी तक खुलासा नहीं किया कि नया ट्विटर सीईओ कौन होगा। हालांकि, नए सीईओ का नाम अफवाहों में सामने आ चुका है। अफवाहों में तेजी से फैलने लगीं कि ये याकारिनो था। एक पत्रकार और सिलिकॉन वैली के अंदरूनी सूत्र कारा स्विशर ने सुझाव दिया कि वो व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि याकारिनो है। वॉल स्ट्रीट जर्नल ने एक रिपोर्ट के साथ कहा कि याकारिनो के नए ट्विटर सीईओ होने की संभावना है।
कौन है ट्विटर की नई सीईओ याकारिनो?
याकारिनो मीडिया उद्योग में एक जानी मानी हस्ती हैं। वो 20 से ज्यादा सालों से NBCUniversal के साथ हैं और विभिन्न प्रकार के नेतृत्व पदों पर कार्य कर चुकी हैं। वो वर्तमान में NBCUniversal के सभी वैश्विक विज्ञापन और भागीदारी व्यवसायों के लिए जिम्मेदार है। अगर याकारिनो वास्तव में नए सीईओ हैं, तो ऐसा लगता है कि एलन मस्क अपनी सोशल मीडिया साइट चलाने के लिए क्लासिक सिलिकॉन वैली फॉर्मूला का पालन कर रहे हैं।
ट्विटर सपोर्ट ने कुछ दिन पहले ऐलान किया था कि ट्विटर पर डीएम में दो नए फीचर लॉन्च किए गए है। एक डीएम रिप्लाई और एक नया इमोजी पिकर है। इसके अलावा वॉयस कॉल और वीडियो कॉलिंग के लिए भी नया फीचर आ रहा है, जिसके जरिए बिना किसी को फोन नंबर दिए आप डायरेक्ट ट्विटर से कॉल कर सकेंगे।