TRAI New Rules: क्या आप भी फर्जी कॉल या मैसेज से परेशान हैं? अगर हां, तो आपके लिए एक खुशखबरी है। भारतीय टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की ओर से नियमों में जल्द एक बड़ा बदलाव होने वाला है।
दरअसल, 1 मई 2023 से TRAI नए नियमों के तहत एक फिल्टर सेटअप करने जा रहा है। इसके जरिए फोन में फर्जी कॉल और SMS पर रोक लगाई जा सकेगी, जिससे अनजान कॉल और SMS से छुटकारा पाया जा सकेगा। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
TRAI की ओर से सभी टेलीकॉम कंपनियों को आदेश दिया गया है कि वो अपने फोन कॉल और मैसेज सर्विस में आधिकारिक इंटेलिजेंस स्पैम फिल्टर को एड करें। इसके जरिए फर्जी कॉल और मैसेज से बचाव हो सकेगा। आदेश के मुताबिक सभी टेलीकॉम कंपनियों को 1 मई 2023 से पहले फोन कॉल और मैसेज से संबंधित फिल्टर लगाना होगा।
Jio जल्द शुरू करेगा सुविधा
एयरटेल की ओर से इस विषय में पहले ही ऐसे AI फिल्टर प्रदान करने की घोषणा की गई है। जबकि, जियो फर्जी कॉल और मैसेज के लिए AI फिल्टर लगाने की तैयारी की घोषणा कर चुका है। फिलहाल, इसकी अभी तक ये ही जानकारी सामने आई है, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि 1 मई 2023 से भारत में AI फिल्टर का आवेदन शुरू हो जाएगा।
प्रमोशन कॉल्स और एसएमएस पर लगेगी रोक
ट्राई के नए नियम से फर्जी कॉल और मैसेज पर रोक लगाने में मदद मिल सकेगी। इसके तहत ट्राई ने 10 अंकों वाले फोन नंबर पर होने वाली प्रमोशनल कॉल्स पर भी रोक लगाने की मांग की है।
बता दें कि TRAI कॉलर आईडी फीचर भी लाया है जिससे कॉलर का नाम और फोटो भी डिस्प्ले होगा। इस संबंध में एयरटेल और जियो TrueCaller ऐप से बातचीत भी कर रहा है। हालांकि, कंपनी प्राइवेसी को देखते हुए कॉलर आईडी फीचर लागू करने से बच रही है। कहा जा रहा है कि कॉलर आईडी फीचर से लोगों की प्राइवेसी की समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।