TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

दुनिया के टॉप टेक हब में किस नंबर पर है भारत, कहां ज्यादा इनोवेशन? देखें Top-10 सिटीज की पूरी लिस्ट

2025 में दुनिया के टॉप-10 टेक शहरों में San Francisco, London, Seattle, New York जैसे शहर शामिल हैं. आइए जानते हैं इस लिस्ट में इंडिया किस नंबर पर है.

2025 के 10 शहर जो टेक में सबसे आगे. (News 24 GFX)

Top 10 Tech Cities In World: आज की दुनिया में टेक्नोलॉजी हमारे भविष्य को आकार दे रही है. कुछ शहर इस बदलाव में सबसे आगे हैं. ये सिर्फ बड़ी कंपनियों का घर नहीं हैं, बल्कि स्टार्टअप्स, रिसर्च सेंटर और स्किल्ड प्रोफेशनल का भी गढ़ हैं. मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर, इन्वेस्मेंट और इनोवेशन की वजह से ये शहर दुनिया भर से टेलेंट को अट्रैक्ट करते हैं.

2025 के टॉप 10 टेक शहर

2025 में दुनिया के सबसे बड़े टेक शहरों की लिस्ट मेंसैन फ्रांसिस्को (San Francisco Bay Area) पहले नंबर पर है, इसके बाद लंदन(London), सिएटल (Seattle) और न्यूयॉर्क (New York City) आते हैं. वहीं भारत इस लिस्ट में 6 नंबर पर हैं. आइए देखते हैं इन शहरों की लिस्ट...

---विज्ञापन---

नंबरशहरस्कोर
1San Francisco Bay Area, US4.5
2London, UK4
3Seattle, US3.6
4New York City, US3.5
5Beijing, China3.5
6Bengaluru, India3.4
7Paris, France3.4
8Boston, US3.3
9Dublin, Ireland3.3
10Tokyo, Japan3.2

San Francisco Bay Area, USA

San Francisco Bay Area ग्लोबल टेक इंडस्ट्री का दिल है. यहां Google, Apple और Meta जैसी बड़ी कंपनियां मौजूद हैं. यह शहर वेंचर कैपिटल फंडिंग और टेलेंट के लिए शीर्ष स्थान पर है. स्टार्टअप्स और रिसर्च के लिए यह दुनिया का सबसे बड़ा गढ़ माना जाता है.

---विज्ञापन---

London, UK

लंदन 2025 में दूसरे स्थान पर है. यह यूरोप का प्रमुख टेक हब बन चुका है. यहां की स्टार्टअप इकोसिस्टम, डाइवर्स टेलेंट और मजबूत ग्लोबल कनेक्शन इसे टेक जॉब्स और इन्वेस्टमेंट के लिए सबसे कॉन्पिटीटिव शहर बनाते हैं.

Seattle, USA

Seattle में Amazon और Microsoft जैसी बड़ी कंपनियां हैं. यह शहर 3.6 स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर है. यहां की ताकत है स्किल्ड वर्कफॉर्स और प्रोफेशनल्स के लिए बेहतरीन अवसर. Seattle में कॉर्पोरेट प्रेजेंस और स्टार्टअप कल्चर का बेहतरीन मिक्स मिलता है.

New York City, USA

New York City फाइनेंशियल हब के रूप में जाना जाने वाला ये शहर टेक दुनिया में भी तेजी से उभर रहा है. 3.5 स्कोर के साथ यह शहर स्टार्टअप कल्चर, हाई इन्वेस्टमेंट ऑप्सन को अट्रैक्ट करता है. 

Beijing, China

Beijing 2025 में पांचवें स्थान पर है. यह शहर AI, सेमीकंडक्टर और वेन्चर कैपिटल फंडिंग में तेजी से बढ़ रहा है. चीन के टेक्नोलॉजी कैपिटल के रूप में, Beijing वेस्टर्म मार्केट कंपीट करता है और हाई रिसर्च और इनोवेशन में आगे है.

Bengaluru, India

Bengaluru इस लिस्ट में 3.4 स्कोर के साथ छठे नंबर पर है. इसे अक्सर भारत की सिलिकॉन वैली कहा जाता है. यहां बड़ी टेक कंपनियां, स्टार्टअप्स और रिसर्च सेंटर मौजूद हैं. मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर और स्किल्ड प्रोफेशनल की वजह से Bengaluru ग्लोबल टेलेंट को अट्रैक्ट करता है.

ये भी पढ़ें- सुपर स्मार्ट हुआ Google Chrome! 9 ऐसे नए फीचर्स जो बदल देंगे आपकी ब्राउजिंग स्टाइल


Topics: