Tips-Tricks: कंप्यूटर पर ज्यादातर लोग ऑफिस का काम करते हैं। ऑफिस में या फिर कॉलेज और स्कूल के छात्रों को भी इसकी जरूरत पड़ती है। लैपटॉप या कंप्यूटर हैंग होने की समस्या से यूजर्स परेशान हो जाते हैं। कंप्यूटर इंजीनियर इसे ठीक करने के लिए हजारों रुपये को मांग करते हैं। क्या आप भी इसे हैंग होने समस्या से परेशान हो गए हैं? अब आपको चिंता करने को जरूरत नहीं है। इसे खुद से घर बैठे ठीक करने के लिए इन आसान टिप्स और ट्रिक्स को फॉलो करें।
इस वजह से हैंग होता है लैपटॉप
आमतौर पर लैपटॉप या कंप्यूटर को समय पर अपडेट नहीं करने से भी इस तरह की समस्या होती है। आप सभी सॉफ्टवेयर को समय के साथ अपडेट कर प्रोसेसिंग स्पीड बढ़ाने सकते हैं। इसके अलावा जिस तरह से लोग बाइक और कर को सर्विस करवाते हैं ठीक उसी तरह लैपटॉप को भी सर्विस करवाएं। इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के अंदर धूल मिट्टी की परत जमा होने से हैंग होना आम बात है। एक साथ बहुत सारे सॉफ्टवेयर डालने से सिस्टम पर जोड़ पड़ने के कारण कई बार ये क्रैश भी कर जाते हैं।
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Android Features: इस एंड्रॉयड स्मार्टफोन के ऐसे 5 फीचर्स जो आईफोन में भी नहीं मिलते हैं
---विज्ञापन---
स्टोरेज क्लीन करना है जरूरी
कंप्यूटर में मौजूद बहुत सारे ऐसे सॉफ्टवेयर, फोटो, वीडियो और फाइल्स होते हैं, जिसकी केवल एक बार जरूरत पड़ती है। इन फाइल्स को आप डिलीट कर कंप्यूटर में स्टोरेज बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा रिसाइकल बिन को क्लीन करना न भूलें। यूपीएस खरीदते समय भी आपको ध्यान रखने की जरूरत है। सिर्फ अच्छी क्वालिटी और ब्रांडेड पार्ट्स लगवाएं। रैम और स्टोरेज को समय समय पर क्लीन करते रहें।
एक से ज्यादा एंटीवायरस से बचें
कंप्यूटर हैंग होने पर अधिकतर लोग एंटीवायरस इंस्टाल करते हैं। एक से ज्यादा एंटीवायरस से बचना चाहिए। दरअसल कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर हैं जिसकी नाराज आपके डाटा पर होती है। ब्राउजर हिस्ट्री को समय समय पर क्लीन करें। ओरिजिनल विंडो खरीदें और लगातार कई घंटे तक लैपटॉप इस्तेमाल करने से बचें। इस तरह आप हैंग की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।
bellevuehealthcare.com