Trendingind vs saIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Tech Weekly Report: इस हफ्ते टेक जगत में क्या क्या रहा खास, फटाफट देखें

Tech Weekly Report: टेक जगत में ये हफ्ता काफी खास रहा है, क्योंकि इस वीक हमे उन डिवाइस पर बड़े अपडेट प्राप्त हुए हैं जो जल्द ही लॉन्च होने वाले हैं। अमेजन और फ्लिपकार्ट की सेल की तारीखें भी सामने आ गई हैं। इसके अलावा iPhone 15 Pro Max पर आ रहे हीटिंग प्रॉब्लम पर […]

Tech Weekly Report: टेक जगत में ये हफ्ता काफी खास रहा है, क्योंकि इस वीक हमे उन डिवाइस पर बड़े अपडेट प्राप्त हुए हैं जो जल्द ही लॉन्च होने वाले हैं। अमेजन और फ्लिपकार्ट की सेल की तारीखें भी सामने आ गई हैं। इसके अलावा iPhone 15 Pro Max पर आ रहे हीटिंग प्रॉब्लम पर आखिरकार कंपनी ने बड़ा अपडेट दिया है। आइये सभी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Amazon, Flipkart सेल की डेट

अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल और फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज की सेल 8 अक्टूबर से शुरू होने वाली है। प्राइम मेंबर्स के लिए अमेजन सेल एक दिन पहले 7 अक्टूबर से शुरू होगी। सेल के दौरान बहुत से प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट और बेस्ट ऑफर मिलने वाले हैं। अमेजन और फ्लिपकार्ट ने पहले ही सेल के लिए कुछ डील्स और ऑफर्स जारी कर दिए हैं।

Google Pixel 8 सीरीज लीक

Google Pixel 8 सीरीज 4 अक्टूबर को लॉन्च हो रही है। लॉन्च से पहले दोनों फोन की पूरी फीचर लिस्ट ऑनलाइन लीक हो गई है। Pixel 8 और Pixel 8 Pro OLED डिस्प्ले, Google Tensor G3 चिपसेट, 12GB तक रैम और 50MP प्राइमरी कैमरे के साथ आएंगे। यह भी कहा जा रहा है कि Google सात साल का OS और सिक्योरिटी अपडेट देगा। ये भी पढ़ें: पुराने टीवी को अपग्रेड करने का सुनहरा मौका, आधे दाम पर मिल रहे हैं ये 5 Smart TV

नथिंग के सब-ब्रांड की भारत में एंट्री!

इस हफ्ते नथिंग के सब-ब्रांड CMF ने भारत में एंट्री मारी है। कंपनी ने तीन प्रोडक्ट- बड्स प्रो, वॉच प्रो और 65W GaN चार्जर के साथ अपनी शुरुआत की है। तीनों प्रोडक्टस की कीमत 5,000 रुपये से कम होने वाली है। बड्स प्रो एएनसी ऑफ के साथ 11 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ आता है। वॉच प्रो में 1.96-इंच AMOLED डिस्प्ले, 13 दिनों तक की बैटरी लाइफ और IP68 रेटिंग है।

सैमसंग गैलेक्सी S23 FE लीक

हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट से पता चला है कि सैमसंग 4 अक्टूबर को गैलेक्सी S23 FE, गैलेक्सी बड्स FE और गैलेक्सी टैब S9 FE लॉन्च करने जा रहा है। यह जानकारी सैमसंग अर्जेंटीना वेबसाइट पर देखी गई थी। सैमसंग द्वारा शेयर किए गए टीजर के पता चलता है कि तीनों प्रोडक्ट भारत में भी लॉन्च होंगे।

iPhone 15 पर हीटिंग प्रॉब्लम

काफी समय से कुछ यूजर्स को अपने नए आईफोन पर हीटिंग प्रॉब्लम आ रही है। जिसके बाद अब एप्पल ने एक बयान जारी करते हुए बताया है कि ओवरहीटिंग की समस्या सॉफ्टवेयर और ऐप-संबंधित बग के कारण हो रही है, इसे जल्द ही ठीक किया जाएगा।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.