हर साल इंडिया मोबाइल कांग्रेस (India Mobile Congress) का टेक्नोलॉजी इवेंट होता है। इस साल भी दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा टेक्नोलॉजी इवेंट आईएमसी (IMC) 2022 होने वाला है जिसकी तारीख की घोषणा हो गई है। तीन दिनों तक दिल्ली के प्रगति मैदन में ये इवेंट आयोजन किया जाएगा।
आईएमसी टेक्नोलॉजी इवेंट की घोषणा करने के साथ प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने थीम की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस इंवेंट का थीम न्यू डिजिटल यूनिवर्स रखा गया है। भारत के लिए ये थीम स्टार्टअप और इनोवेशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य पर काम करेगी।
साल 2017 को भारत में पहली बार इंडिया मोबाइल कांग्रेस का आयोजन किया गया था। दो साल के बाद आईएमसी 2022 का इवेंट का बड़ा आयोजन किया जा रहा है। इस इवेंट में भारत के मैन्यूफेक्चरिंग और टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट के क्षेत्र में विकास को बढ़ावा दिया जाता है।
छठे संस्करण का करेंगे अनावरण
आईएमसी 2022 छठे संस्करण का अनावरण दूरसंचार विभाग और सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) मिलकर करेंगे। इस दौरान नए टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन और स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए विस्तार से चर्चा हो सकती हैं। इस इवेंट में 70,000 से अधिक लोग शामिल होंगे। इनमें 300 स्पीकर, 7 हजार CXO-लेवल के प्रतिभागी और 350 से अधिक विशेषज्ञ शामिल होंगे।
औरपढ़िए –देश से जुड़ीखबरेंयहाँ पढ़ेंClick Here -News 24 APP अभीdownload करें