सिर्फ 549 रुपये में मिल रहा है ये Smartphone! जानिए ऑफर्स और फीचर्स
Smartphone under 10K: नया स्मार्टफोन कम कीमत में खरीदना है? अगर हां, तो आज हम आपके लिए एक कमाल की डील लेकर है जिसके जरिए आप फोन को सिर्फ 549 रुपये में खरीद सकते हैं।
दरअसल, मोटोरोला ने हाल ही में अपना एंट्री लेवल स्मार्टफोन मोटो ई13 लॉन्च किया है, जो भारत में काफी कम कीमत में बिक रहा है। फोन पर कई ऑफर्स दिए जा रहे है जिसके बाद फोन को सिर्फ 549 रुपये में खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं कि कैसे आप 10,999 रुपये का स्मार्टफोन (Smartphone under 10K) सिर्फ 549 में ले सकते हैं।
और पढ़िए –Annual Recharge Plans: एक रिचार्ज और सालभर की छुट्टी! 900GB तक फ्री डेटा समेत कई बेनिफिट्स शामिल
Motorola Moto E13 Price Discount
मोटोरोला मोटो ई13 फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसका ऑरोरा ग्रीन, क्रीमी व्हाइट और कॉस्मिक ब्लैक जैसे तीन कलर ऑप्शन्स हैं। इस फोन को फ्लिपकार्ट पर 10,999 रुपये की जगह 7,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। फोन की कीमत पर 27 प्रतिशत छूट दी जा रही है।
Motorola Moto E13 Exchange Offer
मोटो ई13 स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर एक्सचेंज ऑफर के साथ बेचा जा रहा है, जिससे इसकी कीमत काफी ज्यादा कम हो सकती है। फोन पर 7,450 रुपये का एक्सचेंज छूट दी जा रही है। इसके लिए ग्राहक को एक अच्छे कंडिशन और लेटेस्ट मॉडल लिस्ट में आने वाला फोन बदलना होगा, जिसके बाद कीमत पर 7,450 रुपये की पूरी छूट मिल सकेगी। ऐसे में फोन की कीमत सिर्फ 549 रुपये हो सकती है।
Motorola Moto E13 Specifications
- नए मोटो e13 में 6.5-इंच का HD+ LCD डिस्प्ले है।
- इसमें 720 × 1600 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट स्क्रीन है।
- इसमें एक यूनीएसओसी टी606 प्रोसेसर है।
- फोन Android 13 गो एडिशन को बूट करता है।
- इसमें 13MP + LED फ्लैश के साथ कैमरा है।
- फोन में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
- इसमें 10W चार्जिंग सपोर्ट की 5000mAh की बैटरी है।
और पढ़िए –Nothing Phone 1 को मिला Android 13 का अपडेट, जानिए फोन में क्या-क्या हुए बदलाव?
Motorola Moto E13 Bank Offer
अगर आपके पास कोई पुरान स्मार्टफोन एक्सचेंज करने के लिए नहीं है या फिर आपको एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ नहीं मिला है तो आप बैंक ऑफर से भी डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं। Flipkart Axis Bank Card से पेमेंट करने पर 5 प्रतिशत तक छूट का लाभ हो सकता है।
और पढ़िए - गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.