एक Earbuds में सुनें दो अलग-अलग गाने, क्या आप जानते हैं ये गजब Trick?
Earbuds Hacks in Hindi: भारतीय बाजार गैजेट्स का भंडार है और यहां आपको हर दिन लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ कई शानदार डिवाइस देखने को मिल जाएंगे। वहीं बात करें ऑडियो डिवाइस कि तो इसमें आज वायर्ड हेडफोन्स की जगह अब वायरलेस Earbuds को खूब पसंद किया जाने लगा है। इनमें नेकबैंड और इयरफोन्स भी शामिल हैं जो आजकल ट्रेंड बन गए हैं लेकिन कई बार हमारे साथ ऐसा होता है कि हमारे पास सिर्फ एक ही Earbuds का पेअर होता है और इस दौरान दोस्त भी कहने लगता है कि मुझे भी गाने सुनने हैं।
अभी तक तो कोई समस्या नहीं है लेकिन जैसे ही दोस्त कहता है कि कोई और गाना लगाओ, उस वक्त समस्या पैदा हो जाती है। इसको लेकर तो कई बार दोस्त झगड़ने भी लग जाते हैं, खैर अब आपको झगड़ा करने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए एक ऐसी गजब की ट्रिक लेकर आए हैं जिससे आप एक ही Earbuds के सेट में अलग अलग गाने सुन सकते हैं। जी हां, आप ऐसा कर सकते हैं और इसके लिए आपको कोई पैसा खर्च करने की भी जरूरत नहीं है। इस काम को करने के लिए आपको सिर्फ एक एप्लीकेशन को इनस्टॉल करना होगा। चलिए इसके बारे में जानते हैं...
इस वीडियो से जानें ये एक हैक जो आपकी लाइफ चेंज कर देगा
Duo Music App
इस ऐप के जरिए आप एक Earbuds में दो अलग अलग गानों का मजा ले सकते हैं। खास बात यह है कि इसे यूज करना भी काफी आसान है। इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने डिवाइस के प्ले स्टोर पर जाना होगा। यहां सर्च बार में टाइप करें Duo म्यूजिक ऐप। इसके बाद यहां से इस ऐप को इनस्टॉल करें। आइये जानते हैं कैसे करें इसका यूज...
Duo Music App कैसे करें यूज?
- इनस्टॉल हो जाने के बाद ऐप को लॉन्च करें।
- लॉन्च करने ही आपको एक म्यूजिक प्लेयर का इंटरफ़ेस दिखाई देगा।
- यहां आपको टॉप लेफ्ट में एक DUO का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करें।
- इतना करते ही ये ऐप स्प्लिट स्क्रीन में पहुंच जाएगा।
- इसके बाद आप एक साथ दो गानों का मजा ले सकते हैं।
- साथ ही आप दोनों Earbuds को एक क्लिक पर कंट्रोल भी कर सकते हैं।
वीडियो से भी सीखें ये गजब ट्रिक
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.