Samsung Galaxy S23 FE की तस्वीर हुई लीक, डिजाइन समेत इन फीचर्स का हुआ खुलासा!
Samsung Galaxy S23 FE Launch Date in India: दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता सैमसंग ने हाल ही में अपने अकमिंग फोन के लॉन्चिंग की पुष्टी की है। कंपनी के मुताबिक जल्द ही गैलेक्सी एस23 एफई लॉन्च होने वाला है। गीकबेंच वेबसाइट पर ये फोन पहले ही दो SoC वेरिएंट के साथ लिस्ट किया जा चुका है।
इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी एस23 एफई की लाइव तस्वीर हाल ही में लीक हुई थी, साथ चार्जिंग कैप्सिटी का भी खुलासा हुआ था। इससे पता चलता है कि ये अन्य गैलेक्सी S23 मॉडल की तुलना में धीमी चार्जिंग क्षमता के साथ आएगा। आइए Galaxy S23 FE के बारे में विस्तार से जानते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी एस23 सीरीज में होगा शामिल
ये अपकमिंग फैन एडिशन मॉडल गैलेक्सी एस23 सीरीज का हिस्सा हो सकता है। गैलेक्सी एस23 सीरीज में गैलेक्सी एस23 (Samsung Galaxy S23), गैलेक्सी एस23 प्लस (Galaxy S23 Plus) और गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा (Galaxy S23 Ultra) भी शामिल हैं।
मिलेगा कम बैटरी सपोर्ट
सैमसंग गैलेक्सी एस23 एफई को वायरलेस पावर कंसोर्टियम पर देखा गया था, जो 4.4W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। वेबसाइट के जरिए ये नहीं पता चला है कि ये यूएसबी टाइप-सी पोर्ट कितनी पावर चार्जिंग की अनुमति दे सकता है। तुलना करने के लिए गैलेक्सी S23 अल्ट्रा 45W वायर्ड और 15W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
Samsung Galaxy S23 FE की तस्वीर लीक
सैमसंग के आगामी फैन एडिशन फोन की लाइव तस्वीर भी ऑनलाइन लीक हुई है। एक डच वेबसाइट, सैमसंग क्लब ने कथित गैलेक्सी S23 FE मॉडल की लीक हुई लाइव इमेज को शेयर किया है। इससे पता चला है कि फोन में 2.5D डिस्प्ले होने की संभावना है।
साथ ही डिजाइन का भी पता चलता है कि फोन का बैक पैनल समान रूप से सपाट हो सकता है। इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा, जिसे ऊपरी बाएं कोने में वर्टिकल तीन गोलाकार कटआउट में रखने की संभावना है।
Samsung Galaxy S23 FE के स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग गैलेक्सी S23 FE यूएस और कनाडाई बाजारों में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 SoC या स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 SoC के साथ लॉन्च हो सकता है, जबकि अन्य देशों में इन-हाउस Exynos 2200 चिपसेट के साथ इसके आने की उम्मीद जताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि इसका Exynos वैरिएंट, Xclipse 920 AMD GPU के साथ जोड़ा गया है। इस फोन में 8GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। बॉक्स के बाहर ये फोन एंड्रॉइड 13-आधारित वन यूआई पर चलेगा। इसमें 6.4-इंच स्क्रीन के टॉप पर केंद्र-संरेखित हॉल-पंच स्लॉट में सामने की ओर सेंसर रखा गया है।
इस फोन में 4,500mAh की बैटरी होने की उम्मीद है। कैमरे की बात करें तो गैलेक्सी S23 FE में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस शामिल होने की संभावना है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.