---विज्ञापन---

गैजेट्स

Samsung करने वाला है स्मार्टफोन कंपनियों की छुट्टी! ला रहा तीन बार मुड़ने वाला फोन

Samsung Galaxy G Fold Launch: सैमसंग जल्द ही एक ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन ला रहा है जो 6 से 10-इंच का बन जाएगा। चलिए इस फोन के लॉन्च से लेकर बाकि फीचर्स जानें

Author Edited By : Sameer Saini Updated: Feb 17, 2025 13:34
Samsung Galaxy G Fold Launch

Samsung Galaxy G Fold Launch: सैमसंग जल्द ही एक ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी कर रहा है, जिसका नाम Galaxy G Fold हो सकता है और इसके डिस्प्ले के बारे में नई जानकारी सामने आई है। इंडस्ट्री एनालिस्ट रॉस यंग के अनुसार, डिवाइस में 6.49-इंच का कवर डिस्प्ले होने की उम्मीद है, जो गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 के जैसा हो सकता है। हालांकि, जब पूरी तरह से फोन को ओपन किया जाता है, तो गैलेक्सी जी फोल्ड 10-इंच की बड़ी स्क्रीन वाले दमदार फोन में बदल सकता है, जो कंपनी के मौजूदा फुल-साइज फोल्डेबल फोन गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 से एक बड़ा अपग्रेड है, जिसमें 7.6-इंच का इंटरनल डिस्प्ले है।

अंदर की ओर मुड़ेगा डिस्प्ले

सैमसंग के ट्राई-फोल्ड फोन का डिजाइन Huawei के Mate XT जैसे कॉम्पिटिटर्स से अलग है, जो S या Z-साइज के फोल्डिंग मैकेनिज्म का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके बजाय, सैमसंग के डिवाइस में G-स्टाइल फोल्डिंग मैकेनिज्म का इस्तेमाल किया जा सकता है, जहां डिस्प्ले दोनों तरफ अंदर की ओर मुड़ सकता है। इस डिजाइन से फोल्ड होने पर स्क्रीन को सेफ रखा जा सकेगा। दिलचस्प बात यह है कि 6.49 इंच का कवर डिस्प्ले साइज में Z Fold 6 जैसे पहले के Galaxy Z Fold मॉडल पर देखी गई स्क्रीन से अलग है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : गर्मियों से पहले सिर्फ 23990 में यहां मिल रहा है दमदार AC, देखें तीन बेस्ट Deals!

Galaxy G Fold कब तक हो सकता है लॉन्च?

सैमसंग खास तौर पर Galaxy G Fold के लिए एक नए तरह का डिस्प्ले और प्रोटेक्टिव फिल्म तैयार कर रहा है। यह फोन को मेनस्ट्रीम फ्लैगशिप के बजाय हाई-एंड, एक्सपेरिमेंटल पेशकश के तौर पर पेश कर सकता है। लॉन्च टाइमलाइन के लिए Galaxy G Fold को इस साल के अंत में पेश किए जाने की उम्मीद है।

---विज्ञापन---

Galaxy G Fold की कितनी हो सकती है कीमत?

कीमत की बात करें तो Galaxy G Fold के किफायती होने की संभावना नहीं है। Huawei के Mate XT को चीन में लगभग $2,800 यानी लगभग 2,43,000 रुपये में लॉन्च किया गया था और सैमसंग के ट्राई-फोल्ड फोन के भी इसी कीमत रेंज में पेश किया जा सकता है। यह इसे मार्केट में सबसे महंगे स्मार्टफोन में से एक बना देगा। इसके अलावा, नाम गैलेक्सी जी फोल्ड अपने आप में एक दिलचस्प ऑप्शन लग रहा है, क्योंकि यह फोल्डेबल के लिए सैमसंग की Z ब्रांडिंग से अलग हो सकता है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Feb 17, 2025 01:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें