90Hz FHD डिस्प्ले, 6000mAh बैटरी के साथ Samsung Galaxy F14 5G की भारत में आज से बिक्री शुरू, जानें कीमत
Samsung Galaxy F14 5G First Sale: सैमसंग ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी F14 5G को लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे एक किफायती स्मार्टफोन के तौर पर पेश किया है और यह धांसू फीचर्स से लैस है। इस नए 5G फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.6 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। फोन आज यानी 30 मार्च से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
Samsung Galaxy F14 5G: कीमत और उपलब्धता
सैमसंग ने भारत में गैलेक्सी F14 5G को दो स्टोरेज विकल्पों के साथ जारी किया है। जिसमें बेसिक मॉडल 4GB रैम और 128GB स्टोरेज और एक 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इन दोनों मॉडल की कीमत क्रमशः 12,990 रुपये और 14,490 रुपये है। फोन को तीन कलर ऑप्शन OMG ब्लैक, गोट ग्रीन और बे पर्पल में लॉन्च किया गया है। फोन आज दोपहर 12 बजे से शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और सैमसंग ई-स्टोर पर उपलब्ध होगा।
Samsung Galaxy F14 5G: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
जैसा कि ऊपर बताया फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट 4GB+128GBऔर 6GB+128GB में उपलब्ध है। वर्चुअल रैम विस्तार के माध्यम से इसके रैम को 12GB तक और बढ़ाया जा सकता है। फोन में 6.6 इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिलती है। यह डिस्प्ले फुल HD+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। सिक्योरिटी के लिहाज से फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और AI फेस अनलॉक का सपोर्ट मिलता है।
ये भी पढ़ेंः 50MP कैमरा, 90Hz डिस्प्ले के साथ Moto G13 भारत में लॉन्च, कीमत 10 हजार से भी कम, सेल इस दिन से होगी शुरू
हुड के तहत, गैलेक्सी F14 5G सैमसंग के Exynos 1330 SoC द्वारा संचालित है, जो 5nm प्रोसेस पर बनाया गया है। फोन Android 13 ओएस पर आधारित One UI Core 5.1 पर चलता है। कंपनी ने डिवाइस के लिए दो प्रमुख अपडेट और चार साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट प्रदान करने का भी वादा की है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए सैमसंग ने अपने इस नए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप प्रदान करती है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
ये भी पढ़ेंः मात्र 549 रुपये में मिल रहा Samsung का धाकड़ 5G फोन! Offer जल्द होगा समाप्त
हैंडसेट को पावर देने के samungलिए 6000mAh की बड़ी बैटरी पैक लगाई गई है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हालांकि, हैंडसेट के साथ कंपनी चार्जर नहीं देती है। यानी आपको फोन की खरीदारी के समय अगल से चार्जर खरीदना होगा।
गैलेक्सी F14 5G की असाधारण विशेषताओं में से एक इसकी विशाल 6000mAh बैटरी है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। दुर्भाग्य से, चार्जिंग एडॉप्टर बॉक्स में शामिल नहीं है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.