Room Heater Tips: खरीदना है रूम हीटर? तो इन 5 बातों का रखें ख्याल
Room Heater Buying Tips: सर्दी की शुरुआत हो चुकी है और साथ ही हीटर की मांग भी बढ़ गई है। अधिक ठंड होने पर लोग हीटर खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं, लेकिन इसे खरीदते समय कुछ भूल कर बैठते हैं। ऐसे में जब हीटर (Room Heater) का इस्तेमाल करना शुरू करते हैं तो उसमें अलग-अलग समस्या से पाला पड़ जाता है।
रूम हीटर को खरीदते समय कुछ बातों पर जरूर गौर करें। कई बार हम सस्ते के चक्कर में कुछ अहम बातों पर गौर नहीं करते हैं। कई बार तो सस्ते के चक्कर में ऐसा हीटर खरीद लेते हैं जो बिजली की खपत काफी ज्यादा करने लगता है। आइए जानते हैं कि हीटर खरीदते (Room Heater Buying Tips) समय की बातों का ख्याल रखना चाहिए।
और पढ़िए - Samsung Galaxy M54 5G में एंड्रॉइड 13 और 8जीबी रैम, जानें कब तक देगा दस्तक
टेम्परेचर कंट्रलिंग हीटर
100 स्क्वायर फीट साइज के कमरे के लिए आपको 750W का हीटर खरीदना चाहिए। इसकी मदद से कमरा काफी तेजी से गर्म हो जाता है। इसलिए हमेशा ध्यान रखें कि आपको वो ही हीटर खरीदना चाहिए जो टेम्परेचर को कंट्रोल करता हो।
पोर्टेबल हीटर
अगर आपको बार-बार हीटर को इधर-उधर शिफ्ट करना पड़ता है तो आप पोर्टेबल हीटर खरीद सकते हैं। आप चाहें तो ऐसा हीटर भी खरीद सकते हैं जो व्हील के साथ हो जिससे उसे मूव करना आसान हो सकता है।
और पढ़िए - Elon Musk का ईमेल पढ़कर कर्मचारियों के पैरों तले खिसकी जमीन! तुरंत 1200 लोगों ने छोड़ी नौकरी
फैन बेस्ड हीटर
आपका घर या घर के कमरे ज्यादा खास बड़े नहीं है तो इसके लिए फैन बेस्ड हीटर एक अच्छा ऑप्शन है। इसके जरिए बिजली की कम खपत में कमरा तुरंत गर्म हो जाता है। आप चाहें तो इसे ऑफलाइन या ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।
4 या 5 स्टार रेटिंग वाला हीटर
हीटर खरीदते समय स्टार रेटिंग को नजरअंदाज ना करें। ध्यान रखें कि 3 से कम रेटिंग वाला हीटर आपको नहीं खरीदना है। सिर्फ 4 से 5 स्टार रेटिंग वाले हीटर ही खरीदें। इस तरह की रेटिंग वाले हीटर्स बिजली की खपत कम करते हैं।
और पढ़िए - गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.