How To Create Republic Day Sticker: आज देश के त्योहार गणतंत्र दिवस पर अगर आप इस बार सिर्फ “Happy Republic Day” वाले पुराने GIF और इमेज से आगे कुछ नया करना चाहते हैं, तो WhatsApp पर AI से बना कस्टम स्टिकर या फोटो एक शानदार तरीका हो सकता है. Meta AI की मदद से आप कुछ ही सेकंड में अपने मनपसंद रिपब्लिक डे स्टिकर बना सकते हैं और दोस्तों-परिवार के साथ देशभक्ति का रंग बिखेर सकते हैं.
WhatsApp पर पहले से मौजूद हैं कई स्टिकर
WhatsApp पर पहले से ही Republic Day से जुड़े कई स्टिकर उपलब्ध होते हैं, जिन्हें आप सीधे सर्च करके इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन अगर आप कुछ यूनिक और अलग भेजना चाहते हैं, तो Meta AI आपको पूरी तरह नया और कस्टमाइज्ड स्टिकर बनाने की सुविधा देता है.
---विज्ञापन---
WhatsApp पर AI से स्टिकर कैसे बनाएं
---विज्ञापन---
AI-generated स्टिकर बनाने के लिए सबसे पहले अपने फोन में WhatsApp खोलें और किसी भी पर्सनल या ग्रुप चैट में जाएं. मैसेज टाइप करने वाली जगह पर मौजूद इमोजी आइकन पर टैप करें और फिर स्टिकर टैब खोलें. यहां सर्च बार के नीचे ‘Create’ ऑप्शन दिखेगा, उस पर टैप करें और “Generate with AI” चुनें.
स्टिकर के लिए सही प्रॉम्प्ट कैसे लिखें
अब आपको एक प्रॉम्प्ट लिखना होगा, यानी यह बताना होगा कि आप किस तरह का स्टिकर चाहते हैं. उदाहरण के तौर पर आप लिख सकते हैं “Republic Day 2026 sticker with Indian flag and Ashoka Chakra” या “Patriotic India sticker with tricolour theme and 26 January text”. प्रॉम्प्ट जितना साफ होगा, स्टिकर उतना बेहतर बनेगा.
AI से मिलेंगे कई स्टिकर ऑप्शन
प्रॉम्प्ट डालने के बाद WhatsApp कुछ ही सेकंड में आपके लिए कई अलग-अलग स्टिकर ऑप्शन तैयार कर देगा. इनमें से जो स्टिकर आपको पसंद आए, उस पर टैप करते ही आप उसे भेज सकते हैं. यह स्टिकर अपने आप आपके “Recent” स्टिकर सेक्शन में सेव भी हो जाएगा.
Meta AI के लिए कुछ रेडी-मेड प्रॉम्प्ट आइडियाज
अगर आपको समझ नहीं आ रहा कि क्या लिखें, तो आप ये प्रॉम्प्ट आज़मा सकते हैं – “Cute Indian child saluting with a tricolour background”, “Indian map made of orange, white and green flowers”, “Republic Day 2026 futuristic text art”, “Ashoka Chakra glowing neon style” या “Tiger running with Indian flag cape”.
Meta AI इस्तेमाल करते वक्त ध्यान रखने वाली बात
यह ध्यान रखना जरूरी है कि Meta, अपने AI चैटबॉट के साथ आपकी बातचीत के आधार पर Facebook, Instagram, Messenger और WhatsApp पर आपको विज्ञापन दिखा सकता है.
AI स्टिकर नहीं बनाना चाहते तो क्या करें
अगर आप खुद स्टिकर नहीं बनाना चाहते, तो WhatsApp के स्टिकर सेक्शन में जाकर सर्च आइकन पर टैप करें और “Republic Day” लिखकर पहले से बने स्टिकर में से कोई भी चुन सकते हैं.
Meta AI के बिना स्टिकर बनाने के विकल्प
अगर आपके पास Meta AI का फीचर नहीं है या आप अपना डेटा AI के साथ शेयर नहीं करना चाहते, तो कुछ दूसरे ऐप भी मदद कर सकते हैं. Sticker.ly में पहले से हजारों स्टिकर मौजूद हैं और इसमें Auto Cut फीचर भी है, जिससे फोटो का बैकग्राउंड हटाया जा सकता है. Picsart की मदद से आप फोटो एडिट कर सकते हैं, बैकग्राउंड रिमूव कर सकते हैं और टेक्स्ट जोड़ सकते हैं. वहीं Stickify में “Sticker Studio” फीचर मिलता है, जिससे फोटो, वीडियो और GIF से भी कस्टम स्टिकर बनाए जा सकते हैं.
Republic Day 2026 को बनाएं थोड़ा अलग
इस Republic Day 2026 पर अगर आप कुछ नया और क्रिएटिव करना चाहते हैं, तो AI-generated WhatsApp स्टिकर आपके जश्न को और खास बना सकते हैं. थोड़ी सी मेहनत और थोड़ी सी कल्पना से आप अपने मैसेज को सबसे अलग बना सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Republic Day 2026: गणतंत्र दिवस पर Google का स्पेशल डूडल, ISRO की उपलब्धियों को किया सेलिब्रेट