Reliance Jio Cheapest Plan: देश में कई टेलीकॉम कंपनियां हैं, जिनमें से एक रिलायंस जियों लोगों के बीच काफी मशहूर है। ये कंपनी सस्ते से सस्ता और महंगे से महंगा प्लान ऑफर करती है। अनलिमिडेट कॉलिंग, एसएमएस, डेटा समते ओटीटी बेनिफिट्स वाले प्लान भी ऑफर करती है।
इसके अलावा वार्षिक वैधता का प्लान को भी किफायती दाम में ऑफर करती है। इन्हीं में से एक ऐसा प्लान है जिसमें एक बार चार्ज करके पूरे साल तक टेंशन खत्म हो सकती है। अगर आप किसी ऐसे प्लान की तलाश में हैं जो 336 दिनों की वैधता के साथ है। ये एक पैसा वसूल प्लान है जो कई बेनिफिट्स के साथ आता है। आइए इसके बारे में जानते हैं।
औरपढ़िए - Samsung Galaxy M54 5G में एंड्रॉइड 13 और 8जीबी रैम, जानें कब तक देगा दस्तक
जियो का 899 रुपये वाला पैसा वसूल प्लान
जियो का 899 रुपये वाला प्लान कई बेनिफिट्स के साथ आता है। इसकी वैधता 336 दिनों की होती है। ये प्लान 12 साइकल्स के तौर पर 28 दिनों में आता है।
899 रुपये का प्लान
कुल मिलाकर 24 जीबी डाटा दिया जा रहा है। हर 28 दिन के लिए 2 जीबी डाटा उपलब्ध है। हाई-स्पीड डाटा खत्म होने के बाद 64 Kbps स्पीड दी जाएगी। इसमें हर 28 दिनों के बाद 50 SMS की सुविधा मिलती है।
अगर बात करें इस प्लान में मिलने वाली सुविधा की तो इसमें किसी भी नंबर पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इस प्लान में जियो के JioCinema, JioCloud, JioSecurity, JioTV जैसे ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलेगा।
औरपढ़िए - Elon Musk का ईमेल पढ़कर कर्मचारियों के पैरों तले खिसकी जमीन! तुरंत 1200 लोगों ने छोड़ी नौकरी
सिर्फ इन यूजर्स के लिए उपलब्ध है ये प्लान
जियो का 899 रुपये वाला प्लान सिर्फ JioPhone यूजर्स के लिए उपलब्ध है। अगर आपके पास जियो का फोन तो आप जियो के नंबर को 899 रुपये में रिचार्ज कर सकते हैं। इसके जरिए आप कॉलिंग, एसएमएस और जियो ऐप लाभ उठा सकते हैं।
औरपढ़िए - गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें