Reliance Jio 5G: देश में दिवाली तक लॉन्च होगी जियो 5जी सर्विस, ग्राहकों को मिलेगी बेहतरीन इंटरनेट स्पीड
JIO 5G
नई दिल्ली: देश भर में 5जी सेवाओं की शुरूआत का इंतजार कर रहे ग्राहकों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। दरअसल भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलाइंस जियो द्वारा जल्द ही 5जी सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी। रिलाइंस इंटस्ट्रीस लिमिटेड की 45वीं एनुअल जनरल मीटिंग में मुकेश अंबानी ने इसको लेकर बड़ा ऐलान किया है और कहा है कि दिवाली तक देश के चार बड़े शहरों में 5जी सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी।
अभी पढ़ें – Vivo Y16 बजट स्मार्टफोन लॉन्च, मिलेगी 4GB रैम और 5000mAh बैटरी
इन शहरों में शुरू होगी 5जी सेवाएं
रिलायंस इंडस्ट्रीज की ऐनुअल जनरल मीटिंग को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो 5G शानदार क्वॉलिटी की इंटरनेट कनेक्टिविटी देगा और वह भी बेहद किफायती दाम में। जियो 5G दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे ज्यादा अडवांस 5G नेटवर्क होगा। जियो 5जी दिवाली तक देश के चार बड़े शहर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में शुरू कर दी जाएगी। वहीं वहीं, दिसंबर 2023 तक पूरे देश में जियो 5G इंटरनेट सर्विस की शुरुआती हो जाएगी। जियो 5G दुनिया का सबसे हाई-टेक 5G नेटवर्क है।
अभी पढ़ें – सावधान! Vi से लीक हुआ 301 मिलियन भारतीय यूजर्स का डेटा, CyberX9 ने दी जानकारी
मिलेगी बेहतरीन इंटरनेट क्वालिटी और स्पीड
इस जनरल मीटिंग को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी ने ये भी कहा कि जियो 5G दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे ज्यादा अडवांस 5G नेटवर्क होगा। इंडस्ट्री के दूसरे ऑपरेटर नॉन-स्टैंड अलोन 5G डिप्लॉय कर रहे हैं। इसके आने के बाद ग्राहकों को बेहतरीन स्पीड और क्वालिटी भी मिलेगी। उन्होंने ये भी कहा कि कंपनी पूरे देश में ट्रू 5G नेटवर्क पहुंचाने के लिए 2 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है। उन्होंने गूगल, मेटा, माइक्रोसॉफ्ट, नोकिया, एरिक्सन, सेमसंग और सिस्कों के बाद अब क्वॉलकॉम के साथ भी पार्टनरशीप का ऐलान किया है।
अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.