Offer: 5,080mAh बैटरी, 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाले Redmi K50i पर भारी-भरकम डिस्काउंट, EMI ऑप्शन भी उपलब्ध
Redmi K50i Discount Offer: 20 से 25 हजार रुपये के रेंज में एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए रेडमी के धाकड़ फोन K50i 5G एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। अमेजन पर इस डिवाइस को भारी-भरकम डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। फोन पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर के साथ ईएमआई ऑप्शन भी उपलब्ध है। यह 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। चलिए इसके खासियतों और ऑफर्स के बारे में जानते हैं।
Redmi K50i पर 19,150 रुपए तक का एक्सचेंज डिस्काउंट
दरअसल, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन ने रेडमी के 50i को 34% डिस्काउंट के बाद 20,999 रुपए में खरीद के लिए लिस्ट किया है। जबकि, इसकी एमआरपी 31,999 रुपए है। साथ ही ICICI Bank के क्रेडिट कार्डधारकों को 1500 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
इसके अलावा पुराने फोन एक्सचेंज करने पर 19,150 रुपए तक की छूट मिल रही है। यानी ग्राहक सिर्फ एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ लेकर रेडमी के इस 5G फोन को मात्र 1,849 रुपये में अपना बना सकते हैं। फोन पर 1,003 रुपये का नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन भी उपलब्ध है।
नोटः एक्सचेंज ऑफर पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करती है। साथ ही हम सलाह देते हैं कि फोन खरीदने से पहले ऑफर की पूरी जानकारी जरूर प्राप्त कर लें।
ये भी पढ़ेंः Flipkart पर जबरदस्त डील, मात्र 1,999 रुपये में मिल रहा Nothing Phone (1)! मौका जानें न दें
Redmi K50i 5G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
इस रेडमी स्मार्टफोन में 6.6-इंच का IPS LCD FHD+ डिस्प्ले देखने को मिलता है, जो 1,080 x 2,460 पिक्सल रेजोल्यूशन, 144Hz के रिफ्रेश रेट और 270Hz के टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 चिपसेट है, जिसे 8GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
कैमरा और बैटरी
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं, जिसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
ये भी पढ़ेंः
जहां तक बैटरी की बात है तो डिवाइस में 5,080mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हैंडसेट आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉइड 12 पर चलता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.