1 अगस्त को भारत में तहलका मचाने आ रहा Redmi का ये नया 5G फोन, फीचर्स पर हो जाएंगे फिदा
Redmi 12 5G Launch Date In India: शाओमी (Xiaomi) ने आधिकारिक तौर पर अपने अपकमिंग रेडमी 12 5G स्मार्टफोन की वैश्विक लॉन्च की पुष्टि कर दी है। इस स्मार्टफोन को वैश्विक स्तर पर पहली बार अगले महीने की शुरुआत में भारत में पेश किया जाएगा। आइये इस फोन के बारे में विस्तार से जानते हैं...
Redmi 12 5G भारत में कब होगा लॉन्च?
रेडमी इंडिया ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से अपकमिंग स्मार्टफोन की वैश्विक लॉन्च डेट की पुष्टि की। डिवाइस को सबसे पहले भारतीय बाजार में पेश की जाएगी। इसके लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर एक नई माइक्रोसाइट भी लाइव कर दी गई है। टीजर के अनुसार, नया हैंडसेट '5G क्रांति में शामिल होगा'। ट्वीट में एक छोटा वीडियो भी है जो रेडमी 12 5G के किनारों को दिखाता है। कंपनी ने वीडियो को साझा करते हुए घोषणा की है कि रेडमी 12 5जी भारत में 1 अगस्त को लॉन्च होगा।
Redmi 12 5G के स्पेसिफिकेशन्स
अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार, स्मार्टफोन एक फ्लैट रियर पैनल और किनारों को स्पोर्ट करेगा। रेडमी 12 5G को हाल ही में GeekBench पर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 SoC के साथ देखा गया था। इस प्रोसेसर को 8GB रैम के साथ जोड़ा गया है और डिवाइस को Android 13 OS पर चलने के लिए लिस्ट किया गया था।
यह मूनस्टोन सिल्वर, पेस्टल ब्लू और जेड ब्लैक जैसे कलर ऑप्शन में आ सकता है और इसमें फोटोग्राफी के लिए 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा।
यह भी पढ़ेंः भारत में लॉन्च हुई नई Galaxy Watch 6 Series स्मार्टवॉच, मिलेंगे ये एडवांस्ड फीचर्स, कीमत भी होगी बजट में
रेडमी का यह स्मार्टफोन 6GB + 128GB कॉन्फिगरेशन में भी आ सकता है, जिसकी कीमत संभवतः लगभग 13,999 रुपये होगी। रेडमी 12 5G का ग्लोबल वर्जन Redmi Note 12R का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है, जिसे चीन में लॉन्च किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त कंपनी रेडमी 12 का 4G वर्जन भी पेश करने की तैयारी में है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.