Realme GT Neo 3T: भारतीय बाजार में आज यानी 16 सितंबर, शुक्रवार को रियलमी का जीटी निओ 3टी लॉन्च होने वाला है। भारत में इसे लॉन्च करने के साथ डिस्काउंट का भी ऐलान किया जाएगा। आइए GT Neo 3T के बारे में लॉन्च से पहले ही कुछ जानकारी देते हैं।
कंपनी की ओर से GT Neo 3T को लेकर ये साफ कर दिया गया है कि इसे भारतीय बाजार में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 SoC प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। स्मार्टफोन के बैक पैनल पर "रेसिंग फ्लैग डिज़ाइन" होगा।
कनेक्टिविटी की बात करें तो रियलमी जीटी निओ 3टी में 5जी सपोर्ट मिलेगा। फोन का 6.62-इंच E4 AMOLED का डिस्प्ले होगा, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट होगा।
इसका डिस्प्ले एचडीआर 10+ और 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ होगा। फोन में 650 जीपीयू और 8 जीबी रैम हो सकता है।
अभीपढ़ें– Google Pixel Mini: अगले महीने तक लॉन्च हो सकता है गूगल का ये दमदार फोन, जानिए क्या होगा खास
Realme GT Neo 3T Price in India
चीनी स्मार्टफोन ब्रांड ने घोषणा की है कि वो अपनी पहली बिक्री के दौरान 7,000 रुपये तक की छूट की पेशकश करेगा। भारत में GT Neo 3T की कीमत कितनी होगी, इसका खुलासा नहीं हुआ है। इसी साल जून में ग्लोबल बाजार में इसे $469.99 (करीब 37,500 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है।
अभीपढ़ें– गैजेट्ससेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ेंClick Here - News 24 APP अभीdownload करें