Realme C33 First Sale: देश भर में बेहतरीन और मजबूत फोन बनाने वाली कंपनी रियलमी(Realme) द्वारा अपने ग्राहकों के लिए नए और बेहतरीन फीचर्स वाले फोन लगातार लॉन्च किए जाते हैं। इसी कड़ी में कंपनी द्वारा हाल ही में बेहतरीन बैटरी बैक अप वाला किफायती फोन रियलमी सी 33 (Realme C33) लॉन्च किया था। इस फोन की पहली सेल आज यानि 12 सितंबर 2022 को दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है। ये सेल फ्लिप्कॉर्ट पर जारी है।
अभीपढ़ें– Apple iOS 16: आईओएस 16 आज होगा रिलीज, फोन में इंस्टॉल करने से पहले इन बातों का रखें विशेष ध्यान
रियलमी सी33 बैटरी (Realme C33 Battery)
कंपनी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर साझा तस्वीर के तहत रियलमी सी33 में 5000mAh की मैसिव बैटरी है। कंपनी बैटरी को लेकर पहले से ही दावा कर चुकी है कि इसकी बैटरी सिंगल चार्जिंग पर 37 दिनों तक काम कर सकती है। इसमें बैटरी सेविंग के लिए अल्ट्रा-सेविंग मोड फीचर भी शामिल है।
रियलमी सी33 कैमरा (Realme C33 Camera)
कैमरी की बात करें तो रियलमी सी33 में डुअल कैमरा सेटअप है। इसमें 50 मेगापिक्सल के साथ AI सपोर्ट कैमरा दिया गया है। फोन में कई कैमरा फीचर दिया गया है जिससे यूजर्स को एक बेहतरीन एक्सपीरिएंस मिल सकेगा।
Realme C33 Variants
रियलमी सी33 का ब्लू, गोल्ड और ब्लैक कलर वैरिएंट लॉन्च हुआ है। इसके 3 स्टोरेज कॉन्फिगरेशन पेश हुए हैं। इनमें 3GB + 32GB, 4GB + 64GB और 4GB + 128GB ऑप्शन्स शामिल हैं।
रियलमी के इस बेहतरीन फोन को खरीदने के लिए आपको फ्लिपकार्ट एप पर जाना होगा। यहां पर इस फोन को एचडीएफसी के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। इस ऑफर का लाभ उठाने के बाद आपकों ये फोन 8999 की जगह मात्र 7999 में मिलेगा।
अभीपढ़ें– गैजेट्ससेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ेंClick Here - News 24 APP अभीdownload करें