Realme 11 Pro Series की लॉन्च डेट कन्फर्म, इन फीचर्स के साथ आ रहे हैं दो स्मार्टफोन
Realme 11 Pro Series Launch Date in India: पिछले हफ्ते रियलमी ने अपना नया फोन पेश किया था, जिसे रियलमी 11 प्रो सीरीज के तहत पेश किया गया था। इस सीरीज में शामिल रियलमी 11 प्रो (Realme 11 Pro) और रियलमी 11 प्रो प्लस (Realme 11 Pro+) फोन भारत में भी लॉन्च होने के लिए तैयार है। कंपनी की ओर से इसकी पुष्टी कर दी गई है। हालांकि, अभी तक लॉन्च डेट का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन जून में इस पेश करने की पुष्टी कर दी गई है।
Realme 11 Pro Series की भारत में लॉन्चिंग कन्फर्म
Realme India ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए ऐलान किया है कि वो अपने रियलमी 11 प्रो सीरीज को जून में लॉन्च करेगा। साथ ही ये भी कहा कि लॉन्च की अपडेट के लिए यूजर्स 'नोटिफाई मी' बटन पर क्लिक कर सकते है। चीन में पहले से ही रियलमी 11 प्रो सीरीज है जिससे पता लगाया जा सकता है कि फोन में क्या-क्या मिल सकता है। जारी किए गए टीजर से ये भी पुष्टि होती है कि रीयलमे 11 प्रो + भारत में लॉन्च होगा क्योंकि फोन के 200 एमपी कैमरा सेंसर पर प्रकाश डाला गया है।
Realme 11 Pro Series Price in India
रीयलमे 11 प्रो + को चीन में करीब 24,900 रुपये की शुरुआत कीमत के साथ पेश किया गया है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 33,200 रुपये तक जाती है। जबकि, Realme 11 Pro की शुरुआती कीमत करीब 21,300 रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 27,300 रुपये है। भारत में भी ये फोन इन्हीं कीमत के आसपास लॉन्च हो सकता है।
[embed]
Realme 11 Pro Series Specifications
- रियलमी 11 प्रो और रियलमी 11 प्रो प्लस, दोनों एक जैसे स्पेसिफिकेशन्स के साथ आते हैं। दोनों में ज्यादातर फीचर्स एक जैसे ही हैं।
- डिस्प्ले- रियलमी 11 प्रो और 11 प्रो+ में समान 6.7-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 360Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ है।
- प्रोसेसर- दोनों स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 चिपसेट द्वारा संचालित हैं जो माली-जी68 जीपीयू के साथ जोड़े गए हैं।
- रैम और स्टोरेज- रियलमी 11 प्रो और 11 प्रो+ 12 जीबी रैम के साथ आते हैं लेकिन आपको प्रो+ पर 512 जीबी तक स्टोरेज और प्रो+ पर 1 टीबी तक मिलता है।
- OS- दोनों Android 13-आधारित Realme UI 4.0 कस्टम UI आउट-ऑफ-द-बॉक्स चलाते हैं।
- बैटरी- दोनों फोन में समान 5,000mAh की बैटरी मिलती है लेकिन Realme 11 Pro में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है जबकि 11 Pro+ 100W तक सपोर्ट करता है।
Realme 11 Pro Series Camera
रियलमी 11 प्रो और रियलमी 11 प्रो प्लस में लगभग सभी फीचर्स एक जैसे हैं लेकिन फोन का कैमरा अलग-अलग है। रियलमी 11 प्रो में 108MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा है। जबकि, रियलमी 11 प्रो प्लस में 200MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर है। रियलमी 11 प्रो के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा और रियलमी 11 प्रो + में 32MP का फ्रंट कैमरा है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.