Realme 10 Pro 5G Coca-Cola Edition भारत में लॉन्च, कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स से भरा!
Realme 10 Pro 5G Coca-Cola Edition Launch Price India: आखिरकार भारत में कोका-कोला एडिशन रियलमी 10 प्रो 5जी लॉन्च हो गया है। फोन में एक से बढ़कर एक फीचर्स हैं। फोन अपने नाम के साथ डिजाइन में भी बिल्कुल वैसा ही है। अगर आप कोल्ड ड्रिंक के शौकीन है तो आपको फोन का डिजाइन और फीचर दोनों पसंद आ सकता है।
रियलमी 10 प्रो 5जी कोका कोला एडिशन में 70/30 एसिमेट्रिकल ब्लेक डिजाइन और लाल-काला कलर से डिजाइन्ड है। कंपनी ने फोन को Realmeow coca-cola फीगर के साथ पेश किया है, जिसमें कस्टमाइज सिम कार्ड निडल, मैट इमिटेशन मेटल प्रोसेस, कोका-कोला रिंगटोन समेत नोटिफिकेशन के लिए बोतल ओपनिंग साउंड मिलेगा। इतना ही नहीं, फोन में आपको कोका-कोला रिडिजाइन्ड ऐप्स आइकन्स देखने को मिलेंगे।
और पढ़िए -Twitter Blue Users अब लिख सकेंगे 4,000 कैरेक्टर के ट्वीट? डिटेल्स में जानें…
Realme 10 Pro Coca-Cola Edition Launch Price In India
Realme 10 प्रो कोका-कोला एडिशन रुपये की कीमत है। भारत में 20,999 है और यह 14 फरवरी से रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट और देश भर में फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। फोन 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज विकल्प के सिंगल ट्रिम में उपलब्ध होगा।
Realme 10 Pro Coca-Cola Edition Specs
रियलमी 10 प्रो कोका-कोला एडिशन में 1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.72 इंच का फुल एचडी+ एलसीडी और 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट पैनल है। गैजेट क्वालकॉम SM6375 स्नैपड्रैगन 695 5G द्वारा संचालित है और इसमें 8GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज शामिल है। यह डिवाइस रियलमी के अपने कस्टमाइज यूआई के नवीनतम एडिशन द्वारा संचालित है, जो एंड्रॉइड 13 पर आधारित है।
और पढ़िए -Lava Blaze 5G: फुल चार्जिंग पर 588 घंटे चलने वाला नया 6GB वेरिएंट लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
Realme 10 Pro Coca-Cola Edition Camera
रियलमी 10 प्रो कोका-कोला एडिशन में पीछे की तरफ एक डुअल-कैमरा सेटअप है, जिसमें 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा सेंसर है। आगे की तरफ, वीडियो कॉल और तस्वीरों के लिए डिवाइस में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
Realme 10 Pro Coca-Cola Edition Battery and Features
डिवाइस एक बड़ी 5000mAh बैटरी से लैस है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और एक बार चार्ज करने पर एक दिन तक चल सकती है। स्मार्टफोन फिंगरप्रिंट (साइड-माउंटेड), एक्सेलेरोमीटर, जायरो, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, कंपास और 5जी कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स को भी सपोर्ट करता है।
और पढ़िए - गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.