TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

Poco F5 5G Series: भारत में दो मिड रेंज धांसू स्मार्टफोन की एंट्री, जानें खासियत

Poco F5 5G Series Launch Price in India: पोको ने अपने एफ सीरीज में विस्तार करते हुए दो फोनों को चुनिंदा वैश्विक बाजारों में उतारा है। 9 मई 2023 को पोको एफ5 5जी सीरीज को भारत में भी लॉन्च कर दिया गया है। इसमें शामिल पोको एफ5 5जी (Poco F5 5G) और पोको एफ5 प्रो […]

Poco F5 5G Series Launch Price in India: पोको ने अपने एफ सीरीज में विस्तार करते हुए दो फोनों को चुनिंदा वैश्विक बाजारों में उतारा है। 9 मई 2023 को पोको एफ5 5जी सीरीज को भारत में भी लॉन्च कर दिया गया है। इसमें शामिल पोको एफ5 5जी (Poco F5 5G) और पोको एफ5 प्रो 5जी (Poco F5 Pro 5G) शामिल है। आइए आपको दोनों फोन की कीमत और खासियत के बारे में बताते हैं।

Poco F5 5G Price & Availability in India 

पोको एफ5 5जी के 8GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत 29,999 रुपये है। इसके 12GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत 33,999 रुपये है। स्पेशल ऑफर के तहत इसका 8जीबी वेरिएंट 26,999 रुपये और 12GB रैम 30,999 रुपये में पेश किया गया है। बात करें भारत में पोको एफ5 5जी के पहली बिक्री की तो फ्लिपकार्ट के माध्यम से फोन को 16 मई 2023 से खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसके कार्बन ब्लैक, इलेक्ट्रिक ब्लू और स्नोस्टॉर्म व्हाइट कलर ऑप्शन्स हैं। पोको एफ5 5जी सीरीज को 1 साल की वारंटी के साथ पेश किया जा रहा है।

पोको एफ5 5जी के स्पेसिफिकेशन्स

पोको एफ5 5जी में 6.67-इंच का फुल-एचडी+ AMOLED डिस्प्ले है। इसमें 1,080x2,400 पिक्सल, 120Hz तक एडाप्टिव रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 93.5 प्रतिशत स्क्रीन है। इसमें IP53-रेटेड स्प्लैश-प्रतिरोधी बिल्ड भी है। ये फोन MIUI 14 पर आधारित एंड्रॉइड 13 पर चलता है। नया पोको हैंडसेट क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 7+ जेन 2 SoC के साथ 8GB LPDDR5X रैम से लैस है। ऑनबोर्ड मेमोरी को 7GB अप्रयुक्त स्टोरेज के साथ 19GB तक बढ़ाया जा सकता है। पोको ने नए हैंडसेट पर 256GB UFS 3.1 स्टोरेज पैक किया है। फोन में ऑप्टिकल OIS के साथ 64MP के प्राथमिक सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और 2MP का मैक्रो कैमरा भी शामिल है। इसमें सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा है। इसमें 67W टर्बोचार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। बंडल किए गए चार्जर से सिर्फ 45 मिनट में बैटरी को शून्य से 100 प्रतिशत तक चार्ज करने का दावा किया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ 5.3 और एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं। इसमें ऑथेंटिकेशन के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। ये डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर पैक करता है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.