POCO बाजार में केरगा धमाका! अगले महीने लॉन्च करने वाला है ये धांसू स्मार्टफोन
POCO F5 5G launch price in India: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी पोको बाजार में एक से बढ़कर एक फोन लॉन्च करते करती है। अब कंपनी एक बार फिर बाजार में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च वाली है। पोको के इस नए अपकमिंग स्मार्टफोन का नाम POCO F5 5G है। यह एक मिडरेंज स्मार्टफोन है और इसकी हर तरफ चर्चा हो रहा है। ऐसे में माना जा रहा है यह भारतीय बाजार में जल्द ही दस्तक दे सकता है। चलिए विस्तार से जानते हैं इस फोन के बारे में सबकुछ...
भारत में कब होगा लॉन्च और क्या होगी कीमत (POCO F5 5G launch price in India)
एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि कंपनी पोको का यह स्मार्टफोन भारत में 6 अप्रैल को लॉन्च होगा हो सकता है। हालांकि, कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर इसकी लॉन्चिंग डेट के बारे में जानकारी नहीं दी गई है।
इसी तरह कंपनी ने अभी तक इसकी आधिकारिक तौर पर कीमत की भी जानकारी नहीं दी है। लेकिन माना जा रहा है पोको एफ 5 की कीमत पुराने मॉडल POCO F4 5G के समान हो सकता है, जिसे भारत में 27,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।
ये भी पढ़ेंः itel के इस नए फोन के दीवाना हुए लोग! 6000mAh बैटरी, डुअल रियर कैमरा और कीमत 8 हजार रुपये से भी कम
POCO F5 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
पोको F5 5G कथित तौर पर Redmi Note 12 Turbo का रीब्रांडेड वर्जन होगा। कंपनी इस फोन को जल्द चीन में लॉन्च करने की तैयारी में है। स्पेसिफिकेशन्स की जहां तक बात है तो POCO F5 5G में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच का QHD+ AMOLED पैनल देखने को मिल सकता है। इस डिस्प्ले में 1,400 निट्स तक ब्राइटनेस, HDR10+ सपोर्ट और 1920Hz PWM डिमिंग होने की उम्मीद है। कंपनी POCO F5 को 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेश कर सकती है। डिवाइस के लेटेस्ट एंड्रॉइड 13 मोबाइल ओएस के साथ आने की संभावना है।
ये भी पढ़ेंः मात्र 799 रुपये में मिल रहा Poco का धाकड़ स्मार्टफोन! मिलेगा 6GB रैम के साथ 20MP का सेल्फी कैमरा
मिलेगा 50MP कैमरा के साथ दमदार बैटरी
कैमरे की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए पोको के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में कंपनी की ओर से ट्रिपल रियर कैमरा दिए जाने की उम्मीद है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का कैमरा और 2 मेगापिक्सल का एक लेंस शामिल हो सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है। फोन 67W फास्ट चार्जिंग और 30W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500 एमएएच बैटरी के साथ दस्तक दे सकता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.