POCO 51 Price Discounts: मार्केट में पिछले काफी महीनों से 10 हजार रुपये से कम की रेंज में कई फोन लॉन्च किए गए हैं। सभी अलग-अलग खासियत के साथ भारतीय बाजार में अपनी जगह बना चुके हैं। इनमें पोको का स्मार्टफोन भी शामिल है।
पोको 51 को 10 हजार रुपये से कम कीमत में पेश किया जा चुका है जिसे अब बिना ऑफर्स के 7 हजार रुपये में खरीदने का मौका है। जबकि, ऑफर्स के जरिए फोन सिर्फ 549 रुपये में खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं कि पोको 51 पर क्या-क्या ऑफर्स दिए जा रहे हैं?
पोको 51 का 4जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज असल में 9,999 रुपये की कीमत के साथ आता है। हालांकि, फ्लिपकार्ट पर फोन को 3 हजार रुपये की की कटौती के साथ लिस्ट किया गया है। यहां पर पोको 51 को 6,999 रुपये में बेचा जा रहा है। फोन पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स भी उपलब्ध है जिससे इसकी कीमत ज्यादा कम हो सकती है।
पोको 51 पर बैंक ऑफर्स से पाएं छूट
पोको 51 को बैंक ऑफर के तहत कम कीमत में खरीदा जा सकता है। अगर आप पेटीएम वॉलेट से पेमेंट करते हैं तो इस पर फ्लैट ₹100 इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा न्यूनतम ऑर्डर 1000 रुपये का करने पर अगर फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड का यूज करेंगे तो 5% कैशबैक मिलेगा।
पोको 51 को सिर्फ 549 में ऐसे खरीदने का मौका!
सिर्फ 549 रुपये में अगर आप पोको 51 को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक्सचेंज ऑफर को अपनाना होगा। दरअसल, फ्लिपकार्ट पर पोको 51 को 6,450 रुपये के एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है। इस ऑफर के तहत ग्राहक को फोन बदलने पर छूट का लाभ मिल सकता है।
एक्सचेंज छूट का पूरा फायदा पाने के लिए बदला जा रहा फोन अच्छे कंडिशन और लेटेस्ट मॉडल लिस्ट में आना जरूरी है, जिसके बाद अगर आपको 6,450 रुपये की छूट का पूरा फायदा मिला तो पोको 51 की कीमत सिर्फ 549 रुपये हो सकेगी।