TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

PAN-KYC अपडेट कराना व्यक्ति को पड़ा भारी, खाते से उड़ गए 6.45 लाख रुपये

PAN-KYC Update Scam: साइबर फ्रॉड का मामला आए दिन बढ़ते जा रहा है। एक नया मामला मुंबई से आया है, जहां एक 64 वर्षीय व्यक्ति के अकाउंट से ठगों ने 6.45 लाख रुपये उड़ा दिए। कहा जा रहा है कि स्कैमर्स ने पैन केवाईसी अपडेट करने के बहाने व्यक्ति से ठगी की। 64 वर्षीय व्यक्ति […]

PAN-KYC Update Scam
PAN-KYC Update Scam: साइबर फ्रॉड का मामला आए दिन बढ़ते जा रहा है। एक नया मामला मुंबई से आया है, जहां एक 64 वर्षीय व्यक्ति के अकाउंट से ठगों ने 6.45 लाख रुपये उड़ा दिए। कहा जा रहा है कि स्कैमर्स ने पैन केवाईसी अपडेट करने के बहाने व्यक्ति से ठगी की।

64 वर्षीय व्यक्ति को लगा 6.45 लाख रुपये का चूना

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई के एक निजी बैंक की ठाणे ब्रांच में खाता रखने वाले 64 वर्षीय व्यक्ति से एक ठग ने खुद को बैंक अधिकारी बताकर संपर्क किया था। घोटालेबाज ने कॉल कर व्यक्ति को बताया कि उनका केवाईसी डिटेल्स पुराना हो गया है और उन्हें तत्काल अपडेट करने की आवश्यकता है और उनसे पैन कार्ड नंबर सहित अन्य डिटेल्स मांगे। व्यक्ति भी बेखबर होकर उसे सभी विवरण प्रदान कर दिए। इसके बाद स्कैमर ने व्यक्त को बताया है कि उनका पैन डिटेल्स को भी अपडेट करने की आवश्यकता है। घोटालेबाज ने पीड़ित को बैंक के मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से अपने पैन विवरण और जन्मतिथि को अपडेट करने का निर्देश दिया। व्यक्ति ने बेखबर होकर सभी निर्देशों का पालन करता रहा। कुछ देर बाद स्कैमर ने व्यक्ति को कहा कि बैंक की सर्वर स्लो होने के कारण डिटेल्स अपडेट होने में देरी हो रही है। इसके साथ ही फ्रॉड करने वाले ने व्यक्ति को कहा कि आप चाहें तो फोन काट सकते हैं। यह भी पढ़ेंः Aadhaar Card खो गया हो तो चिंता न करें, नए के लिए ये पांच चीजें जरूरी, ऐसे करें अप्लाई इस घोटाले का एहसास व्यक्ति को तब हुआ जब वह बाजार में यूपीआई भुगतान किया। पीड़ित व्यक्ति को पता चला कि उसके अकाउंट में काफी कम पैसे हैं, लेकिन जब तक 64 वर्षीय शख्स को इस बात का एहसास हुआ तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

अकाउंट से हुए थे 28 अनधिकृत लेनदेन

खाते की जांच करने के बाद व्यक्ति को पता चला कि उसके अकाउंट से 28 अनधिकृत लेनदेन हुए थे, जिनमें से प्रत्येक 25,000 रुपये से 24,500 रुपये के बीच था। इस तरह शख्स के अकाउंट से कुल 6.45 लाख रुपये कट गए थे। घोटाले का पता चलने के बाद शख्स तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन पहुंचा और वहां अपनी शिकायत दर्ज कराई। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। यह भी पढे़ंः ठगों ने अपनाया नया तरीका, लिंक पर क्लिक करते ही मोबाइल फोन हो रहे हैक

इन बातों का रखना चाहिए ध्यान

बढ़ते टेक्नोलॉजी के साथ-साथ ऑनलाइन फ्रॉड का मामला तेजी से बढ़ता जा रहा है। ऐसे में हर किसी को सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है। आपके पास जब भी किसी अननोन नंबर से कॉल आए और कोई आपसे पर्सनल डिटेल्स मांगे तो उसे बिलकुल भी न दें। इसके साथ ही मैसेज में किसी भी लिंक पर क्लिक न करें। आपको बता दें कि बैंक किसी भी ग्राहक के पास विवरण अपडेट करने से संबंधित कॉल नहीं करती है।


Topics:

---विज्ञापन---