OxygenOS 15 Launch Date and Time: वनप्लस कल यानी 24 अक्टूबर को वर्चुअल लॉन्च इवेंट के जरिए अपने OxygenOS 15 को पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह इवेंट दोपहर 3:30 बजे IST से शुरू होगा और इसे वनप्लस की वेबसाइट या इसके ऑफिशियल YouTube चैनल के जरिए लाइव देखा जा सकता है। लेटेस्ट Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बना यह सॉफ्टवेयर अपग्रेड कई जबरदस्त फीचर्स और परफॉर्मेंस में सुधार लाएगा।
पहले आएगा बीटा वर्जन
कंपनी ने घोषणा की है कि लॉन्च के दौरान OxygenOS 15 के लिए रोल आउट रोडमैप भी शेयर किया जाएगा। यूजर्स को जानकारी दी जाएगा कि उनके डिवाइस को कब अपडेट मिलेगा, सबसे पहले बीटा वर्जन आने की संभावना है, उसके बाद कुछ डिवाइस के लिए स्टेबल रिलीज होगी। पिछले अपडेट की तरह, वनप्लस अपने फ्लैगशिप और नए डिवाइस को सबसे पहले अपडेट रोल आउट करेगा।
OxygenOS 15 में क्या होगा खास?
वनप्लस के सोशल मीडिया चैनलों पर पोस्ट किए गए एक टीजर में OxygenOS 15 के कुछ खास फीचर्स को हाईलाइट किया है। कंपनी के अनुसार, अपडेट मेमोरी यूज को ऑप्टिमाइज करेगा, जिससे यूजर्स के लिए अपने फोटो, म्यूज़िक और डाक्यूमेंट्स को स्टोर करने के लिए ज्यादा जगह मिलेगी। इसके साथ ही इसमें एक खास फीचर आ रहा है जो फोटो से एलिमेंट या ऑब्जेक्ट को काटकर फोन की लॉक स्क्रीन पर रखने की सुविधा देगा।
ये भी पढ़ें : WhatsApp में एक और बड़ा बदलाव, अब डायरेक्ट सेव होंगे नंबर; जानें कैसे?
सिर्फ इन डिवाइस पर मिलेगा अपडेट
हालांकि OnePlus ने ऑफिशियल तौर पर OxygenOS 15 प्राप्त करने वाले डिवाइस की लिस्ट जारी नहीं की है, लेकिन लीक्स और रिपोर्ट से पता चलता है कि 2024 में लॉन्च किए गए OnePlus 12 और OnePlus 12R डिवाइस सहित कई फ्लैगशिप और मिड-रेंज फोन्स को ये अपडेट मिलेगा। चलिए जानें किस-किस डिवाइस को मिलेगा अपडेट...