Offer Free Buds Pro 3 and OnePlus 12: वनप्लस आज यानी 24 अक्टूबर को अपने लेटेस्ट OxygenOS 15 कस्टम एंड्रॉइड स्किन की घोषणा करने के लिए पूरी तरह तैयार है। लॉन्च से पहले, कंपनी ने एक छोटे से वीडियो के जरिए इसके कुछ खास फीचर्स की एक झलक पेश की है। साथ ही ये साफ हो गया है कि OxygenOS 15 इवेंट में क्या क्या खास हो सकता है। हालांकि आप इस इवेंट के दौरान फ्री में वनप्लस 12 या बड्स 3 प्रो को जीत सकते हैं। चलिए जानें कैसे...
फ्री में ऐसे जीत सकते हैं OnePlus 12 और Buds Pro 3
वनप्लस ने एक्स पर कंफर्म किया है कि वह उन यूजर्स को तीन चीजें फ्री में देगा जो ऑक्सीजनओएस 15 इवेंट देखेंगे, जो रात 9:00 बजे IST से शुरू होगा। इसमें पार्टिसिपेट करने के लिए आपको ऑक्सीजनओएस 15 में सबसे खास क्या लगा इस पर कमेंट करना है। कंपनी का कहना है कि YouTube चैनल पर 10K कमेंट होने के बाद वनप्लस 12 विजेता चुना जाएगा।
दूसरा फोन 30K कमेंट पर और तीसरा 50K कमेंट पर विजेता चुना जाएगा। इसके अलावा, हर 2,000 रिप्लाई पर OnePlus Buds Pro 3 का एक सेट गिफ्ट में मिलेगा। कंपनी का कहना है कि इसके लिए उसके पास 10 प्राइज हैं। यूजर्स हर 1000 रिप्लाई पर OnePlus Never Settle हुडी भी जीत सकेंगे।
OnePlus OxygenOS 15 में क्या होगा खास?
X पर जारी एक छोटे वीडियो ने OxygenOS 15 सॉफ़्टवेयर के कुछ फीचर्स का खुलासा किया है। जिसमें बताया गया है कि नया OS AI Unblur, AI Detail Boost, AI Reflection Eraser, AI Notes, नए वॉलपेपर जैसे कई बदलाव लेकर आएगा। नोट्स ऐप में गैलरी फोटो का इस्तेमाल करने कि सुविधा भी मिलेगी। कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि OxygenOS 15 पिछले वर्जन की तुलना में कम मेमोरी स्पेस लेगा। इतना ही नहीं यूजर्स फोटो से ऑब्जेक्ट को लॉक स्क्रीन कवर के रूप में भी इस्तेमाल कर सकेंगे।